हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू, पहले दिन उमड़ी लोगों की भीड़

हल्द्वानी- हल्दूचौड़ स्थित अरिहंत एजुकेशन पार्क स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आज से शुरू हो गया है। आज शिविर में योगाचार्य अजीत शर्मा एवं तनुजा द्वारा प्रथम दिन लाइट एक्सरसाइज, महत्वपूर्ण योग क्रियाएं एवं ध्यान विधियां सिखाई। इसके साथ ही जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा एडवांस योगासनों
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू, पहले दिन उमड़ी लोगों की भीड़

हल्द्वानी- हल्दूचौड़ स्थित अरिहंत एजुकेशन पार्क स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आज से शुरू हो गया है। आज शिविर में योगाचार्य अजीत शर्मा एवं तनुजा द्वारा प्रथम दिन लाइट एक्सरसाइज, महत्वपूर्ण योग क्रियाएं एवं ध्यान विधियां सिखाई। इसके साथ ही जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों द्वारा एडवांस योगासनों का प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य योग एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है तथा योग को नित्य जीवन मे अपनाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिन लगभग 250 से अधिक लोगों ने शिविर का लाभ लिया। जिसमें जय अरिहंत बीएड कॉलेज के के छात्र-छात्राएं जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी,अभिभावक तथा क्षेत्र के लोग भी शामिल थे। गु्रप के उपाध्यक्ष अक्षत जैन ने बताया कि उक्त योग शिविर 2 जून तक चालू रहेगा। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से 2 जून तक योग शिविर में अपने परिजनों सहित बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया।

हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू, पहले दिन उमड़ी लोगों की भीड़

हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय योग शिविर शुरू, पहले दिन उमड़ी लोगों की भीड़
इस अवसर पर योग शिविर में अरिहंत ग्रुप के उपाध्यक्ष अक्षत जैन, सचिव अभिषेक जैन, बी एड विभागाध्यक्ष डीगर सिंह रौतेला, प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी, प्रकाश जोशी, कमल मुनि जोशी, महेश चौधरी, प्रमोद बमेठा इत्यादि अभिभावक, प्रेस क्लब लालकुआं, आदर्श प्रेस क्लब हल्दूचौड़, वैश्य महासभा हल्द्वानी, मेरा सपना मेरी कोशिश संस्था, श्री श्याम परिवार लालकुआं तथा नई सोच जागृति समिति नैनीताल से जुड़े प्रतिभागियों सहित अरिहंत ग्रुप से जुड़े शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub