हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस मेले की धूम, कार्यक्रम में ये रहा खास

Haldwani news-आज हल्दूचौड़ स्थित अरिहंत एजुकेशन पार्क मे जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने आकर्षक फूड, गेम्स, क्विज, स्टॉल लगाकर सभी को आकर्षित किया, जिससे बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार व व्यवहार कुशलता का अनुभव हुआ। कार्यक्रम में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस मेले की धूम, कार्यक्रम में ये रहा खास

Haldwani news-आज हल्दूचौड़ स्थित अरिहंत एजुकेशन पार्क मे जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने आकर्षक फूड, गेम्स, क्विज, स्टॉल लगाकर सभी को आकर्षित किया, जिससे बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार व व्यवहार कुशलता का अनुभव हुआ। कार्यक्रम में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्रिसमस केरौल गाया गया। बच्चों ने जिंगल बेल सहित अन्य कई गानों में सुंदर नृत्य किया। इसके साथ ही सेंटा, परियों तथा मदर मेरी का पोशाक में कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस मेले की धूम, कार्यक्रम में ये रहा खास
बच्चों ने सेंटा, क्लॉज, मिकी माउस, छोटा भीम व छुटकी की पोशाक पहनकर आकर्षित किया। बच्चों को केक, टॉफी व उपहार भी वितरित किये गए। स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बच्चों को प्रभु यीशु के बारे में बताया। सेंटा बनी शिक्षिकाओं ने बच्चों को टॉफी, बिस्किट, केक बांटे और बच्चों के साथ नृत्य किया। इस अवसर पर सेल्फी विद सेंटा का विशेष उत्साह देखने को मिला। जिसमें बच्चों ने सेल्फी खिंचवाई।

हल्द्वानी-जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस मेले की धूम, कार्यक्रम में ये रहा खास

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अथत जैन, सचिव अभिषेक जैन, बीएड विभागाध्यक्ष डीएस रौतेला, स्कूल के प्रधानाचाय्र कृष्णा जोशी सहित अनुष्का जैन, मीना राठौर तथा समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। सभी ने क्रिसमस मेले का आनंद उठाा और क्रिसमस की बधाई दी।