हल्द्वानी-जय अरिहन्त इंटरनेशनल को मिली 12वीं की सीबीएसई मान्यता, इसलिए बनता जा रहा लोगों की पसंद

हल्द्वानी-जय अरिहन्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के चेयरमैन एसके. जैन ने जानकारी दी कि जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल हल्दूचौड के अच्छे परिणामों, पढ़ाई के पैटर्न, विद्यार्थियों को मिलने वाली अत्याधुनिक सुविधायें, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ लैब, शानदार खेल के मैदान तथा शैक्षणिक गतिविधियों आदि को देखते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली द्वारा
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहन्त इंटरनेशनल को मिली 12वीं की सीबीएसई मान्यता, इसलिए बनता जा रहा लोगों की पसंद

हल्द्वानी-जय अरिहन्त ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के चेयरमैन एसके. जैन ने जानकारी दी कि जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल हल्दूचौड के अच्छे परिणामों, पढ़ाई के पैटर्न, विद्यार्थियों को मिलने वाली अत्याधुनिक सुविधायें, कंप्यूटर लैब, साइंस लैब, मैथ लैब, शानदार खेल के मैदान तथा शैक्षणिक गतिविधियों आदि को देखते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) नई दिल्ली द्वारा स्कूल को इंटरमीडिएट तक उच्चीकृत कर दिया गया है।

इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक अक्षत जैन व अभिषेक जैन द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण तथा अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी गई। प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि जय अरिहंत क्षेत्र का प्रथम विद्यालय है, जिसे अपनी स्थापना के दूसरे सत्र में हाईस्कूल तथा चौथे सत्र में इंटरमीडिएट की मान्यता प्राप्त हुई है। यह सब विद्यालय की सर्वोच्च गुणवत्ता के कारण ही संभव हुआ है। अब यह विद्यालय जय अरिहंत इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कहलायेगा।