हल्द्वानी-जय अरिहंत ने मनाया ग्रीन डे, छात्रों को ऐसे दी रंगों की जानकारी

हल्द्वानी-हल्दूचौड़ स्थित अरिहन्त एजुकेशन पार्क में जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के केजी विंग में ग्रीन डे मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि बच्चों को रंगों का ज्ञान कराने, उनके ज्ञान को प्रकृति से जोडऩे तथा हरे रंग की सकारात्मकता को बनाए रखने के लिए नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षाओं
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहंत ने मनाया ग्रीन डे, छात्रों को ऐसे दी रंगों की जानकारी

हल्द्वानी-हल्दूचौड़ स्थित अरिहन्त एजुकेशन पार्क में जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के केजी विंग में ग्रीन डे मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि बच्चों को रंगों का ज्ञान कराने, उनके ज्ञान को प्रकृति से जोडऩे तथा हरे रंग की सकारात्मकता को बनाए रखने के लिए नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षाओं में ग्रीन डे का आयोजन किया गया।

हल्द्वानी-जय अरिहंत ने मनाया ग्रीन डे, छात्रों को ऐसे दी रंगों की जानकारी

हरा रंग संपन्न एवं खुशहाली का प्रतीक है। जय अरिहंत विद्यालय के नौनिहालों ने हरे रंग को एक त्योहार की तरह मनाया। नर्सरी कक्षा के छात्रों द्वारा हरे वस्त्र, गुब्बारे एवं हरे फलों का आनंद उठाया गया। एलकेजी के छात्रों ने विभिन्न गीतों, कविताओं व चित्रों के माध्यम से ग्रीन डे मनाया। कक्षा यूकेजी के छात्रों ने मनभावन सेल्फी चित्रों व फल-सब्जियों के चित्रों से भरपूर उत्साह के साथ ग्रीन डे का आनन्द लिया। इस अवसर पर बच्चों को ग्रीन वेजीटेबल खाने व हरियाली के महत्व को समझाया गया। छात्रों व शिक्षकों का उत्साह व सकारात्मकता भी देखने लायक थी।