हल्द्वानी-जय अरिहंत में क्रिसमस की धूम, सेल्फी विद सेंटा बना आकर्षण

Halduchour News- हल्दुचौड़ स्थित अरिहंत एजुकेशनल पार्क में स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर विंग द्वारा क्रिसमस पर्व मनाया गया। विशेष प्रार्थना सभा में क्रिसमस कैरोल गाने के साथ ही बच्चों ने जिंगल बेल व अन्य कई गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। नर्सरी एएलकेजी एयूकेजी के बच्चों ने सेंटा क्लॉज व मदर मैरी की
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहंत में क्रिसमस की धूम, सेल्फी विद सेंटा बना आकर्षण

Halduchour News- हल्दुचौड़ स्थित अरिहंत एजुकेशनल पार्क में स्थित जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर विंग द्वारा क्रिसमस पर्व मनाया गया। विशेष प्रार्थना सभा में क्रिसमस कैरोल गाने के साथ ही बच्चों ने जिंगल बेल व अन्य कई गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी। नर्सरी एएलकेजी एयूकेजी के बच्चों ने सेंटा क्लॉज व मदर मैरी की पोशाक में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

हल्द्वानी-जय अरिहंत में क्रिसमस की धूम, सेल्फी विद सेंटा बना आकर्षण

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बच्चों को प्रभु यीशु के बारे में बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी। सेंटा बनी शिक्षिकाओं ने बच्चों को टॉफी, केक व अन्य कई उपहार भी वितरित किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सेल्फी विद सेंटा कार्यक्रम रहा। जिसमें बच्चों ने सेंटा के साथ खूब सेल्फी खिंचवाई।

हल्द्वानी-जय अरिहंत में क्रिसमस की धूम, सेल्फी विद सेंटा बना आकर्षण

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अक्षत जैन एवं प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी सहित अनुष्का जैन, मीना राठौर, गौरवी पांडे, कमला सिंह, हिमानी कथायत, पलक धीर, अर्पण जैन व कौशल राज आदि भी मौजूद रहे।