हल्द्वानी-जय अरिहन्त ने पूरे किए स्थापना के 22 वर्ष, जूनियर शाहरूख खान ने ऐसे जीता दिल

अरिहन्त एजकेशन पार्क में संस्था के 22 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में परिवर्तन थीम पर आधारित मेगा कल्चरल कार्निवल समर्पण नामक कार्यकम का बड़े धूमधाम के साथ आयोजन हुआ। जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल, विद्या पुष्प अकादमी तथा बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़े ही उल्लास के साथ प्रतिभाग किया। सबसे पहले संस्था के चेयरमैन
 | 
हल्द्वानी-जय अरिहन्त ने पूरे किए स्थापना के 22 वर्ष, जूनियर शाहरूख खान ने ऐसे जीता दिल

अरिहन्त एजकेशन पार्क में संस्था के 22 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में परिवर्तन थीम पर आधारित मेगा कल्चरल कार्निवल समर्पण नामक कार्यकम का बड़े धूमधाम के साथ आयोजन हुआ। जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल, विद्या पुष्प अकादमी तथा बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़े ही उल्लास के साथ प्रतिभाग किया। सबसे पहले संस्था के चेयरमैन सुनील कुमार जैन बीएड विभाग के अध्यक्ष डीएस रौतेला तथा जय अरिहन्त स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने दीप प्रज्जवलित किया गया। साथ ही अरिहन्त संस्था ग्रुप के संस्थापक स्व. चेतन लाल जैन की प्रतिमा का अनावरण किया गया। जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल एवं कॉलेज एशोसिएशन की ओर से रवींद्र कुमार ने भाग लिया।

हल्द्वानी-जय अरिहन्त ने पूरे किए स्थापना के 22 वर्ष, जूनियर शाहरूख खान ने ऐसे जीता दिल

इसके बाद मंत्रों व सरस्वती वंदना के गायन के साथ कार्यक्रम का शुरूआत की गई। प्रतिभागियों के द्वारा क्रमानुसार अन्य कार्यकमों का मंचन किया गया। जूनियर शाहरूख खान के नाम से मशहूर बॉलीवुड कलाकार ने अपने अजब-गजब अंदाज से दर्शकों का मन मोह लिया। उनके साथ सेल्फी लेने के लिए सभी दर्शकों, छात्रों व शिक्षकों में होड़ मची गई। सभी प्रतिभागियों के द्वारा थीम के अनुसार वास्तविक व बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति दी गयी।

हल्द्वानी-जय अरिहन्त ने पूरे किए स्थापना के 22 वर्ष, जूनियर शाहरूख खान ने ऐसे जीता दिल

कार्यक्रमों में पुलवामा अटैक, सेव ट्रीज, कंडीशन ऑफ इंडियन फार्मर, क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया, सेव वॉटर तथा कुमाऊंनी फोक डांस आदि थीम पर आधारित कार्यकम सभी दर्शकों व अतिथियों द्वारा अत्यधिक सराहनीय रहे। इस बीच जय अरिहन्त स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

हल्द्वानी-जय अरिहन्त ने पूरे किए स्थापना के 22 वर्ष, जूनियर शाहरूख खान ने ऐसे जीता दिल

इस अवसर पर पब्लिक स्कूल एशोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत के साथ ही कई अन्य सम्मानित जन भी मौजूद रहे। सभी मुख्य अतिथियों व दर्शकों ने इन सभी प्रेरणादायक कार्यक्रमों की अत्यधिक प्रशंसा की व विद्यालय प्रबंधन को बधाई दी। अंत में बीएड विभाग के अध्यक्ष डीएस रौतेला ने वोट ऑफ थैक्स दिया। इस प्रकार तालियों की गडग़डाहट के साथ कार्यक्रमों का समापन हुआ। इस अवसर पर विधायक नवीन चन्द्र दुम्का, शैलेन्द्र दुम्का समेत कई गांवों के ग्राम प्रधान, बीडीसी मैम्बर्स तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति व अभिभावक मौजूद थे ।