हल्द्वानी- जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल ने की रोटी बैंक की शुरूआत, इन गरीब लोगों को रोटी बांट कमाया पुण्य

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल ने रोटी बैंक की अनूठी शुरूआत की। आज जय अरिहन्त इण्टरनेशनल स्कूल में रोटी बैंक की शुरूआत की गई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि बच्चों में संवेदनात्मक विकास तथा मदद की भावना विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल ने यह अनूठी
 | 
हल्द्वानी- जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल ने की रोटी बैंक की शुरूआत, इन गरीब लोगों को रोटी बांट कमाया पुण्य

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- हल्दूचौड़ स्थित जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल ने रोटी बैंक की अनूठी शुरूआत की। आज जय अरिहन्त इण्टरनेशनल स्कूल में रोटी बैंक की शुरूआत की गई । इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि बच्चों में संवेदनात्मक विकास तथा मदद की भावना विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल ने यह अनूठी पहल की हैं। कार्यकम का उद्घाटन कक्षा यूकेजी के बर्थ डे बॉय अंशुमन जोशी के द्वारा करवाया गया। उद्घाटन में प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी, उपाध्यक्ष अक्षत जैन, सचिव अभिषेक जैन, अनुष्का जैन तथा एलकेजी व यूकेजी के बच्चों व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

हल्द्वानी- जय अरिहन्त इंटरनेशनल स्कूल ने की रोटी बैंक की शुरूआत, इन गरीब लोगों को रोटी बांट कमाया पुण्य

इस दौरान जय अरिहन्त के रोटी बैंक का कारवां आज मोतीनगर स्थित कुष्ट आश्रम में पहुंचा। उपाध्यक्ष अक्षत जैन ने बताया कि जय अरिहन्त इण्टरनेशनल स्कूल की यह रोटी बैंक के माध्यम से की गई पहल बच्चों के सामाजिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी तथा समय-समय पर इसके माध्यम से विभिन्न पटलों पर सेवा कार्य किया जाएगा। स्कूल के इस कदम की क्षेत्र की जनता और समाज सेवियों ने जमकर तारीफ की।