हल्द्वानी- इस जगह ISBT निर्माण का रास्ता हो गया साफ, वन विभाग तैयार करेगा अपना मैप

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: आईएसबीटी निर्माण की संभावनाओं को खोचने के लिए आज आरटीओ राजीव मेहरा और वन्य अधिकारियों ने तीनपानी स्थित आईएसबीटी निर्माण के लिए चिन्हित भूमी का निरीक्षण किया। बता दें आईएसबीटी निर्माण के लिए विभाग को 10 हेक्टेयर भूमी की आवश्यकता है। जिसमें से 8 हेक्टेयर बसों के खड़े व संचालन के
 | 
हल्द्वानी- इस जगह ISBT निर्माण का रास्ता हो गया साफ, वन विभाग तैयार करेगा अपना मैप

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: आईएसबीटी निर्माण की संभावनाओं को खोचने के लिए आज आरटीओ राजीव मेहरा और वन्य अधिकारियों ने तीनपानी स्थित आईएसबीटी निर्माण के लिए चिन्हित भूमी का निरीक्षण किया। बता दें आईएसबीटी निर्माण के लिए विभाग को 10 हेक्टेयर भूमी की आवश्यकता है। जिसमें से 8 हेक्टेयर बसों के खड़े व संचालन के लिए उपयोग में ली जाएगी। जबकि 2 हेक्टेयर भूमी में आईएसबीटी का वर्कशॉप तैयार किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान वन विभाग को भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को शुरू करने व आईएसबीटी की जद में आ रहे पेड़ों की संख्या तय करने को कहा गया है। लोक निर्माण विभाग आईएसबीटी के मानक अनुसार सड़क संबंधित कार्य का प्रोजेक्ट देखेगा, जबकि यहां से गुजर रही सिंचाई नहर को कवर करते हुए उसका बेहतर प्रबंधन करेगा।

हल्द्वानी- इस जगह ISBT निर्माण का रास्ता हो गया साफ, वन विभाग तैयार करेगा अपना मैप

मामले में अधिक जानकारी देते हुए आरटीओ राजीव मेहरा ने बताया कि परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार आईएसबीटी के निर्माण को लेकर समीक्षा बैठके कर रहे हैं ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द बेहतर सुविधाएं दी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों की ओर से आईएसबीटी निर्माण की कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद ही आईएसबीटी निर्माण की मूल लागत का पता चल सकेगा।