हल्द्वानी-इंटरनेशनल प्राइड वीमेन के फाइनल में पहुंची हल्द्वानी की बेटी, बिखेरे ऐसे जलवे

International pride women-2019- हल्द्वानी निवासी अनु नागर अंतराष्ट्रीय टॉप 16 महिलाओं में पहुंच चुकीं हैं। इंटरनेशनल प्राइड वीमेन अवॉर्ड के अलावा16 महिलाओं में कॉम्पटीशन होना है। अनु ने देश भर की लगभग 2500 महिलाओं में से टॉप 16 महिलाओं में अपना स्थान बनाया है। इससे पहले भी अनु नागर कई ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर
 | 
हल्द्वानी-इंटरनेशनल प्राइड वीमेन के फाइनल में पहुंची हल्द्वानी की बेटी, बिखेरे ऐसे जलवे

International pride women-2019- हल्द्वानी निवासी अनु नागर अंतराष्ट्रीय टॉप 16 महिलाओं में पहुंच चुकीं हैं। इंटरनेशनल प्राइड वीमेन अवॉर्ड के अलावा16 महिलाओं में कॉम्पटीशन होना है। अनु ने देश भर की लगभग 2500 महिलाओं में से टॉप 16 महिलाओं में अपना स्थान बनाया है। इससे पहले भी अनु नागर कई ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन 11 से 13 अक्टूबर तक गोवा में चल रहा है। फाइनल 13 यानि रविवार को होगा। शो के डारेक्टर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट हरविंदर माकड़ रहे।

हल्द्वानी-इंटरनेशनल प्राइड वीमेन के फाइनल में पहुंची हल्द्वानी की बेटी, बिखेरे ऐसे जलवे

मॉडल अनु नागर की शैक्षिक योग्यता

International pride women-2019- अनु नागर हल्द्वानी की रहने वाली है। वह पूर्व पार्षद महेन्द्र नागर की पत्नी है। इन दिनों अनु नागर अपने परिवार के साथ दिल्ली एनसीआर में निवास कर रही हैं। इससे पूर्व अनु मिसेज यूनिवर्स-2019 व इंटरनेशनल मिसेज सिंगपोलिटी आन 2019 फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। इसके अलावा मिसेज इंडिया ब्यूटीफुल हेयर्स -2018, मिसेज उत्तराखंड, मिसेज नैनीताल आदि अनेकों अवार्ड अपने नाम कर चुकीं हैं। साथ ही श्रीदेवी नारी सम्मान 2019 (नारी शक्ति सम्मान 2019) एक्सीलेंस इंटरप्रेन्योर अवार्ड भी हासिल कर चुकीं है। अनु नागर की शिक्षा एमएससी बायोटेक्नोलॉजी, बीएड, एमबीए, इतिहास से एमए के अलावा नैचरोपैथी एंड योगा एनडीडीवाई से शिक्षा हासिल की है।

हल्द्वानी-इंटरनेशनल प्राइड वीमेन के फाइनल में पहुंची हल्द्वानी की बेटी, बिखेरे ऐसे जलवे

 

International pride women-2019- विगत दिवस गोवा में हुए कार्यक्रम में 16 महिलाओं में अनु नागर के अलावा मिस इंडिया सिमरन आहूजा, पोलेटिकल लीडर गुरमीत कौर धनई, एक्टर अर्चना फौजदार, फैशन डिजाइन मिस अनुपमा, मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर समृद्धि पी पोपकर, यंगस्र्ट तरुण श्री भारद्वाज, मॉडल वंदना सिंह, डिजाइन करीना बजाज, एक्टर मीता शाह, खुशी छाबड़ा, डा. संध्या किनी, रक्षा राठौर, रजनी चावला, पुष्पा दास, परिणीता मल्होत्रा आदि महिलाएं शामिल हैं।