हल्द्वानी- एसटीएच में खास रहा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद

कोरोना महामारी से लड़ रहे हमारे देश में देशवासियों को सुरक्षित रखने में नर्सेंज और मेडिकल स्टॉफ अहम भूमिका निभा रहे है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का 200 वां जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान कोविड-19 महामारी से लड़ने में कोरोना वारियर्स बनकर खड़ी नर्जेस
 | 
हल्द्वानी- एसटीएच में खास रहा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद

कोरोना महामारी से लड़ रहे हमारे देश में देशवासियों को सुरक्षित रखने में नर्सेंज और मेडिकल स्टॉफ अहम भूमिका निभा रहे है। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का 200 वां जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान कोविड-19 महामारी से लड़ने में कोरोना वारियर्स बनकर खड़ी नर्जेस के योगदान को भी सराहा।

हल्द्वानी- एसटीएच में खास रहा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद

इस खास मौके पर हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. चन्द्र प्रकाश भैसोड़ा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के व्यक्तिगत जीवन से वहा उपस्थित सभी नर्सिंग स्टाफ को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि एसटीएच में ज्यादातर नर्सेंज अपने परिवार बच्चों की चिंता किये बिना कोरोना महामारी से जूझते हुए रोगियों की लगातार सेवा कर रही है जो कि काबिलेतारीफ है।

हल्द्वानी- एसटीएच में खास रहा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस, फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद

उन्होंने कहा कि नर्सेंज का दिन रात रोगिंयो का उपचार कर उनकी देखभाल में कार्य करना ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल के लिए सच्चा सम्मान है। वही चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि हमें प्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरणा लेते हुए आजीवन दुखी, पीड़ित व असहाय लोगों की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने नर्सिंग स्टाफ को मरीजों के बेहतर ईलाज के साथ-साथ उनके साथ अच्छा व्यवहार रखने की बात कही।