हल्द्वानी-इंस्प्रिेसन पब्लिक स्कूल व ट्वीन विन संस्था छात्रों के सपनों पर लगायेंगे पंख, कल से शुरू होगा ये खास कार्यक्रम

हल्द्वानी-इंस्प्रिेसन पब्लिक स्कूल व ट्वीन विन संस्था ने संयुक्तरूप से इंस्पिरेसन स्कूल के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करियर कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है। यह करियर कॉन्क्लेव का आयोजन एक 29 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा, जिसमें अंतराष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे व विध्यार्थियों को वर्तमान समय
 | 
हल्द्वानी-इंस्प्रिेसन पब्लिक स्कूल व ट्वीन विन संस्था छात्रों के सपनों पर लगायेंगे पंख, कल से शुरू होगा ये खास कार्यक्रम

हल्द्वानी-इंस्प्रिेसन पब्लिक स्कूल व ट्वीन विन संस्था ने संयुक्तरूप से इंस्पिरेसन स्कूल के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए करियर कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रहा है। यह करियर कॉन्क्लेव का आयोजन एक 29 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा, जिसमें अंतराष्ट्रीय स्तर के विषय विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे व विध्यार्थियों को वर्तमान समय में वैश्विक स्तर पर अपनी क्षमता व रुचि के अनुरूप कैरियर चुनने के विषय में मार्गदर्शन करेंगे।

अल्मोड़ा- सीएम ने ली अधिकारियों की बैठक, 15 दिन के भीतर दिये इस योजना के डीपीआर तैयार करने के निर्देश

स्कूल की चेयरपर्सन डा. गीतिका बल्यूटिया व ट्वीन विन के सीईओ वैभव पाण्डे ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में इंग्लैंड से इन्वायरमेंटल साइंटिस्ट डॉ. पराग रस्तोगी, अमेरिका से शिक्षाविद स्टेफनी, ग्लासगो से डिज़ाइनर लॉरेन, देहरादून से बहुचर्चित लेखिका डॉ. रूबी गुप्ता, बैंगलोर से सीनियर एचआर मैनेजर शिवानी डिमरी, पुणे से मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफ़ेसर कर्नल शिशिर कुमार, जज डा .उत्सव गौरव राज, ऐकेमेंडिशियन डा. श्वेता गुप्ता एवं अमेरिका से आर्थर और साइकलौजिस्ट जितेंद्र सिंह वर्चूअल मीटिंग के माध्यम से बच्चों को उनके क्षमता व रुचि के अनुरूप करियर से सम्बंधित विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।

हल्द्वानी- केन्द्रीय मंत्री निशंक ने की सीबीएसई सहोदय प्रमुखों से खास बातचीत, कुमाऊं से सहोदय उत्थान स्कूल हुआ शामिल
प्रधानाचार्य संजीव स्टीफन व उप प्रधानाचार्य रश्मि आनंद ने बताया स्कूल ने इस कोरोनाकाल को एक अवसर के तौर में लेते हुए बच्चों को इस वर्चूअल मीटिंग के माध्यम विभिन्न करियर विकल्प की जानकारी की व्यवस्था की है, जिससे बच्चों को करियर चुनने में आसानी होगी। कार्यक्रम का संचालन ट्वीन विन के एज्युकेश्यनिस्ट ऑफ द ईयर सीईओ वैभव पाण्डे करेंगे। इस ऑनलाइन कार्यक्रम में बतौर होस्ट ट्वीन विन के अंशुल वशिष्ट और मयंक गर्ग तथा आयूषि बल्यूटिया होस्ट रहेंगी।