हल्द्वानी-इनरव्हील क्लब के सेवा-विस्तार को हुआ प्रथम अधिष्ठापन समारोह

हल्द्वानी-आज इनरव्हील क्लब शाइनिंग हल्द्वानी का प्रथम अधिष्ठापन समारोह का आयोजन सौरभ होटल में किया गया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब के सेवा-विस्तार के लिए रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा क्लब को स्पांसर किया गया है। क्लब की चार्टर्ड प्रसिडेंट नीलम शर्मा, सेक्रेटरी मीना रावत, कोषाध्यक्ष प्रेसीडेंट इन्दू आर्या, ज्वाइंट सेक्रेटरी विनीता जोशी, एक्जीक्यूटिव्स किरन त्रिपाठी,
 | 
हल्द्वानी-इनरव्हील क्लब के सेवा-विस्तार को हुआ प्रथम अधिष्ठापन समारोह

हल्द्वानी-आज इनरव्हील क्लब शाइनिंग हल्द्वानी का प्रथम अधिष्ठापन समारोह का आयोजन सौरभ होटल में किया गया। इस मौके पर इनरव्हील क्लब के सेवा-विस्तार के लिए रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा क्लब को स्पांसर किया गया है। क्लब की चार्टर्ड प्रसिडेंट नीलम शर्मा, सेक्रेटरी मीना रावत, कोषाध्यक्ष प्रेसीडेंट इन्दू आर्या, ज्वाइंट सेक्रेटरी विनीता जोशी, एक्जीक्यूटिव्स किरन त्रिपाठी, कमलजीत, कविता, भूटियानी, डा.प्रतिभाग जुयाल, एमएमसी, नमिता जोशी, गरिमा तिवारी, नीलम त्रिपाठी, रेनू अधिकारी, अंजू गुप्ता आदि ने शपथ ली।

हल्द्वानी-इनरव्हील क्लब के सेवा-विस्तार को हुआ प्रथम अधिष्ठापन समारोह

सेक्रेटरी मीना रावत ने नये प्रोजेक्टस की रूपरेखा रखी। साथ ही मित्रता दिवस पर पानी से दोस्ती कर उसको बचाने का आहवान किया और शपथ ली। सरकारी स्कूल, प्राइमरी स्कूल कुसुमखेड़ा को एडाप्ट किया गया है। सरकारी स्कूल, प्राइमरी स्कूल कुसुमखेड़ा को एडाप्ट किया गया है। समय-समय पर मेडिकल कैंप, गल्र्स चाइल्ड एजुकेशन, प्लांटेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा। रोटरी क्लब से रमेश शर्मा, यूके शर्मा, रोटरी अध्यक्ष केएस फत्र्याल, मनोज शाह, मंजू मल्होत्रा, संतोष शारदा, नीरज बोरा, शशि खंडेलवाल, भरत बिष्ट, श्रीष पाठक आदि मौजूद थे।