हल्द्वानी- छात्राओं को दी अच्छे व बुरे स्पर्श की जानकारी, आनंदा में लगी विशेष कार्यशाला

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- सेवा सकल्प लखनऊ द्वारा आज हल्द्वानी स्थित आनंदा एकेडमी में सीमा अवस्थी एवं सुखप्रीत द्वारा किशोरावस्था में होने वाले मानसिक एवं शारीरिक बदलाव पर कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन बालिकाओं को किशोरावस्था के दौरान भावुकता, आकर्षण, माता-पिता एवं शिक्षकों के प्रति सम्मान
 | 
हल्द्वानी- छात्राओं को दी अच्छे व बुरे स्पर्श की जानकारी, आनंदा में लगी विशेष कार्यशाला

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- सेवा सकल्प लखनऊ द्वारा आज हल्द्वानी स्थित आनंदा एकेडमी में सीमा अवस्थी एवं सुखप्रीत द्वारा किशोरावस्था में होने वाले मानसिक एवं शारीरिक बदलाव पर कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन बालिकाओं को किशोरावस्था के दौरान भावुकता, आकर्षण, माता-पिता एवं शिक्षकों के प्रति सम्मान और अच्छे व्यवहार के लिए, अच्छे और बुरे स्पर्श की पहचान के लिए एनिमेटेड लघु मूवी के द्वारा भी जागरूक किया गया। बालिकाओं ने भी बेहिचक बहुत से प्रश्नों के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।

हल्द्वानी- छात्राओं को दी अच्छे व बुरे स्पर्श की जानकारी, आनंदा में लगी विशेष कार्यशाला
इस अवसर पर आनंदा एकेडमी के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी एवं संस्थापक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने सेवा संकल्प के कार्य को सराहा और भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में शिक्षिका दीपा पाण्डे विद्यालय की काउंसलर माया बिष्ट, पंकज कसंल, हिमानी बोरा सहित सभी छात्राओं ने भाग लिया।