हल्द्वानी-इंडेन गैस ने बदला सिलेंडर बुकिंग नंबर, अब ऐसे होगा आपका सिलेंडर बुक

हल्द्वानी-रविवार से इंडेन गैस के उपभोक्ताओं का सिलेंडर बुकिंग का नम्बर बदल गया है। अब ग्राहकों को सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 डायल कराना होगा। अभी तक इंडेन गैस के उपभोक्ता सिलेंडर बुक कराने के लिए 9012554411 का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि सिलेंडर डिलीवरी के लिए ओटीपी अभी लागू नहीं हो पाई है।
 | 
हल्द्वानी-इंडेन गैस ने बदला सिलेंडर बुकिंग नंबर, अब ऐसे होगा आपका सिलेंडर बुक

हल्द्वानी-रविवार से इंडेन गैस के उपभोक्ताओं का सिलेंडर बुकिंग का नम्बर बदल गया है। अब ग्राहकों को सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 डायल कराना होगा। अभी तक इंडेन गैस के उपभोक्ता सिलेंडर बुक कराने के लिए 9012554411 का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि सिलेंडर डिलीवरी के लिए ओटीपी अभी लागू नहीं हो पाई है।

हल्द्वानी गैस एजेंसी के मैनेजर रवि मेहरा ने बताया कि नए इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम नम्बर की यह सेवा उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी। इंडेन उपभोक्ता देश के किसी भी राज्य में चले जाए, उनका सिलेंडर बुकिंग नम्बर नहीं बदलेगा। बताया एक नवम्बर से सिलेंडर होम डिलीवरी के समय बुकिंग की ओटीपी का नियम लागू होने वाला था।

फिलहाल यह नियम यहां लागू नहीं हो पाया है। सभी गैस उपभोक्ता समय रहते अपने गैस कनेक्शन में मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रर करा लें। नया नियम लागू हो गया तो बिना ओटीपी का गैस सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। वही सिलेंडर की कालाबारी और सही समय में सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंडेन की ओर से ओटीपी नियम लागू करने की योजना बनाई जा रही है।