हल्द्वानी- इस प्राईवेट अस्पताल में बिना ड्रग लाइसेंस बेची जा रही थी दवाईयां, हुआ सीज

हल्द्वानी में आज पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत सभी सुविधाये एवं व्यवस्थाओं का मौका मुआयना करने के लिए नैनीताल रोड स्थित प्राईवेट अस्पतालों में छापेमार कार्यवाई की गई। नैनीताल डीएम सविन बंसल द्वारा जारी निर्देश के बाद प्रशासन की टीम ने अस्पतालों में पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत और
 | 
हल्द्वानी- इस प्राईवेट अस्पताल में बिना ड्रग लाइसेंस बेची जा रही थी दवाईयां, हुआ सीज

हल्द्वानी में आज पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत सभी सुविधाये एवं व्यवस्थाओं का मौका मुआयना करने के लिए नैनीताल रोड स्थित प्राईवेट अस्पतालों में छापेमार कार्यवाई की गई। नैनीताल डीएम सविन बंसल द्वारा जारी निर्देश के बाद प्रशासन की टीम ने अस्पतालों में पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रश्मि पंत और उनकी टीम ने आवास विकास स्थित स्पर्श हास्पिटल एवं इफरर्टिनलिटी सेन्टर तथा मुखानी स्थित विवेकानन्द अस्पताल पहुचकर छापेमारी की। वही अवैध रुप से चल रहे स्पर्श हास्पिटल को सील जबकि मुखानी स्थित विवेकानन्द अस्पताल की अल्ट्रासाउन्ड मशीन को सील किया गया।

यह भी पढ़े… देहरादून- संघ लोक सेवा आयोग ने 886 IAS और IFS पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाईन आवेदन

हल्द्वानी- इस प्राईवेट अस्पताल में बिना ड्रग लाइसेंस बेची जा रही थी दवाईयां, हुआ सीज

बिना ड्रग लाइसैन्स बेची जा रही थी दवाइयां

अधिक जानकारी देते हुए डा. रश्मि पंत ने जनकारी दी कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्पर्श क्लीनिकल स्टेबलिसमैन्ट एक्ट के अन्तर्गत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से भी पंजीकरण होने का कोई अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया। चिकित्सालय में मेडिकल स्टोर कार्यरत है, लेकिन मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसैन्स चैकिंक के दौरान नहीं मिला ना ही दवाइयों को सुरक्षित रखने के रैफ्रिजरेटर और ना ही एक्सपायरी दवाओं को रखने के लिए कोई व्यवस्था वहा मिली। उन्होने बताया कि यह पीसीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत आईबीएफ के लिए पंजीकरण भी नही है।

हल्द्वानी- इस प्राईवेट अस्पताल में बिना ड्रग लाइसेंस बेची जा रही थी दवाईयां, हुआ सीज

विवेकानन्द अस्पताल की अल्ट्रासाउन्ड मशीन की सील

इस दौरान टीम को अस्पताल में कार्य कर रहे स्टाफ के प्रक्षिशित होने के भी कोई दस्तावेज अस्पताल प्रबन्धन से बरामद नहीं हुए। इसके साथ ही अस्पताल के स्थापित होने के दस्तावेज भी नही मिले। अस्पताल मे फायर एक्जेट प्लान भी उपलब्ध नही पाया गया। एसीएमओ ने बताया कि विवेकान्नद हास्पिटल के अल्ट्रासाउन्ड मशीन अन्यत्र स्थानान्तरण के कारण विवेकानन्द हास्पिटल के पीसीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही वहा लगी अल्ट्रासाउन्ड मशीन को सील कर दिया गया है।