हल्द्वानी-इंपीरियम पब्लिक स्कूल में मची उत्तरायणी कौतिक महोत्सव की धूम, बच्चों ने ऐसे जीता दिल

Haldwani News-गौलापार स्थित इंपीरियम पब्लिक स्कूल में उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का प्रथम बार सुंदरपुर रैकवाल ग्राम सभा द्वारा आयोजन किया गया। उत्तरायणी कौतिक महोत्सव को लेकर स्कूल के बच्चों से लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत बच्ची सिंह रैकवाल द्वारा रिबन काटकर की गई। इसके बाद बच्चों
 | 
हल्द्वानी-इंपीरियम पब्लिक स्कूल में मची उत्तरायणी कौतिक महोत्सव की धूम, बच्चों ने ऐसे जीता दिल

Haldwani News-गौलापार स्थित इंपीरियम पब्लिक स्कूल में उत्तरायणी कौतिक महोत्सव का प्रथम बार सुंदरपुर रैकवाल ग्राम सभा द्वारा आयोजन किया गया। उत्तरायणी कौतिक महोत्सव को लेकर स्कूल के बच्चों से लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत बच्ची सिंह रैकवाल द्वारा रिबन काटकर की गई। इसके बाद बच्चों ने कार्यक्रमों की शुरूआत की। रंगारंग कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया।

हल्द्वानी-इंपीरियम पब्लिक स्कूल में मची उत्तरायणी कौतिक महोत्सव की धूम, बच्चों ने ऐसे जीता दिल
छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कुमाऊंनी गीतों में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केन्द्र नंदा सुनदा की झांकी रहे जिसके देख लोगों ने तालियों से स्वागत किया। इसके अलावा झोड़ा-चांचरी से बच्चों ने सबका दिल जीत दिया।

हल्द्वानी-इंपीरियम पब्लिक स्कूल में मची उत्तरायणी कौतिक महोत्सव की धूम, बच्चों ने ऐसे जीता दिल

पहली बार गौपालार में उत्तरायणी कौतिक महोत्सव की धूम मचा दी। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरेंद्र बोरा के साथ ंपीरियम पब्लिक स्कूल के निदेशक करनवीर गंगोला, नीरज रैकवाल, धर्मेंद्र रैकवाल, मनोज बिष्ट, महिपाल रैकवाल, सूरज सम्मल, भास्कर रैकवाल आदि मौजूद रहे।