हल्द्वानी-अब इग्नू करायेगा फाइनल ईयर व सेमेस्टर की परीक्षा, इस माह से शुरू होगी परीक्षायें

हल्द्वानी-धीरे-धीरे स्कूल कालेज अपनी परीक्षायें शुरू करने का निर्णय ले रहे है। विगत दिवस गढ़वाल विवि ने अपना परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसके बाद अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्रू) ने भी केवल फाइनल ईयर व फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जिसमें मास्टर्स डिग्री, बैचलर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा,
 | 
हल्द्वानी-अब इग्नू करायेगा फाइनल ईयर व सेमेस्टर की परीक्षा, इस माह से शुरू होगी परीक्षायें

हल्द्वानी-धीरे-धीरे स्कूल कालेज अपनी परीक्षायें शुरू करने का निर्णय ले रहे है। विगत दिवस गढ़वाल विवि ने अपना परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया। इसके बाद अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्रू) ने भी केवल फाइनल ईयर व फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। जिसमें मास्टर्स डिग्री, बैचलर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस के लास्ट ईयर या सेमेस्टर में पढऩे वाले छात्र ही परीक्षा देंगे। परीक्षायें सितंबर के पहले सप्ताह में प्रस्तावित हैं।

यह भी पढ़े… हल्द्वानी-सुशीला तिवारी अस्पताल में इस खास तकनीक से होगा कोरोना मरीजों का इलाज, डेथ रेट होगा कम!

हल्द्वानी-अब इग्नू करायेगा फाइनल ईयर व सेमेस्टर की परीक्षा, इस माह से शुरू होगी परीक्षायें
Gurugram: Students of class 12th of Haryana Board giving exam at a center in Gurugram on Thursday. PTI Photo (PTI3_9_2017_000222B)

इस संबंध में इग्नू का तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन छात्रों के रजिस्ट्रेशन जून 2020 टर्म एंड परीक्षा में समाप्त हो रहे थे और वे सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उनके रजिस्ट्रेशन को दिसंबर तक बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा जून टर्म-एंड-एग्जामिनेशन में शामिल होने वाले छात्र 31 जुलाई तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं। छात्रों को परीक्षा के लिए शुल्क भी जमा करना होगा, जो कि थ्योरी एवं प्रैक्टिकल और लैब कोर्स दोनो के लिए 150 प्रति कोर्स तय किया गया है। एग्जाम फीस ऑनलाइन जमा की जा सकती हैं।