हल्द्वानी-बर्फ विक्रेता की बस इतनी सी बात पर कटी गर्दन, गिरफ्तार नेपाली ने खोले हमले के राज

हल्द्वानी- विगत दिनों तिकोनिया चौरोह में बर्फ विक्रेता की चाकू से गर्दन काटने के मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। बुधवार को देर शाम पुलिस ने इसका खुलासा किया। बतादें कि पांडे निवास बद्रीपुरा निवासी चन्द्रपाल गौलापार में बर्फ विक्रेता का काम करता है। मंगलवार को दोपहर वह घर को आ रहा
 | 
हल्द्वानी-बर्फ विक्रेता की बस इतनी सी बात पर कटी गर्दन, गिरफ्तार नेपाली ने खोले हमले के राज

हल्द्वानी- विगत दिनों तिकोनिया चौरोह में बर्फ विक्रेता की चाकू से गर्दन काटने के मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। बुधवार को देर शाम पुलिस ने इसका खुलासा किया। बतादें कि पांडे निवास बद्रीपुरा निवासी चन्द्रपाल गौलापार में बर्फ विक्रेता का काम करता है। मंगलवार को दोपहर वह घर को आ रहा था। इस बीच तिकोनिया पर घात लगाये बैठे तिकोनिया निवासी गोलू नेपाली ने उसपर हमला कर दिया। जिससे चन्द्रपाल बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसके परिजनों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद चन्द्रपाल की पत्नी ने गोलू नेपाली के खिलाफ तहरीर दी। घटना के बाद पुलिस गोलू नेपाली की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को गोलू नेपाली को डीके पार्क हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया।

हल्द्वानी-बर्फ विक्रेता की बस इतनी सी बात पर कटी गर्दन, गिरफ्तार नेपाली ने खोले हमले के राज

ब्लैड कटर से किया था वार

घटना के बाद फरार चल रहे गोलू नेपाली की तलाश में पुलिस की एक टीम बनबसा टनकपुर और एक टीम दिल्ली रवाना हो गई। कल गोलू को एक ब्लैड कटर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने चन्द्र पाल के 5000 रुपये देने थे। चन्द्रपाल इस बीच के लिए बार-बार बोल रहा था और धमकियां दे रहा था। एक बार पहले चन्द्रपाल उसके साथ मारपीट कर चुका है। घटना वाले दिन भी पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद गोलू नेपाली ने ब्लैड से उसके गले पर वार कर दिया। घटना के बाद वह भाग गया। जिसे कल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Fatty Liver, Homeopathic treatment