हल्द्वानी-होम इंटीरियर फिटिंग एप्लाइंसेस के विशाल शोरुम का शुभारंभ, अब ऐसे अपने घर में लगाये चार चांद

हल्द्वानी-रामपुर रोड स्थित होम इंटीरियर फिटिंग एप्लाइंसेस के विशाल शोरुम का आज शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और नगर निगम हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेन्द्र रौतेला द्वारा किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शोरूम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हल्द्वानी शहर में अब एक ही छत के नीचे घर को
 | 
हल्द्वानी-होम इंटीरियर फिटिंग एप्लाइंसेस के विशाल शोरुम का शुभारंभ, अब ऐसे अपने घर में लगाये चार चांद

हल्द्वानी-रामपुर रोड स्थित होम इंटीरियर फिटिंग एप्लाइंसेस के विशाल शोरुम का आज शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और नगर निगम हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेन्द्र रौतेला द्वारा किया गया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शोरूम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हल्द्वानी शहर में अब एक ही छत के नीचे घर को सुंदर बनाने वाला सामान उपलब्ध है, ऐसे में लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा शोरूम में बच्चों के रूम सजाने के लिए प्लाईवुड, अलमारी के हैंडल, लॉक सहित सामान्य रेंज के सामान उपलब्ध है।

हल्द्वानी-होम इंटीरियर फिटिंग एप्लाइंसेस के विशाल शोरुम का शुभारंभ, अब ऐसे अपने घर में लगाये चार चांद

शोरुम निदेशक भावेश नरुला ने बताया कि यह कुमाऊं ऐसा पहला शोरुम है, जहां एक ही छत के नीचे घर की हर जरुरत का सामान उपलब्ध है। यहां घर के हर पार्ट के लिए अलग सेक्शन तैयार किये गये है। घर में लगने वाली प्लाईवुड, किचन एप्लाइंसेस, फ्लोर टाइल्स, स्टाईलिश दरवाजों और खिड़कियों को डेमो देख सकते है। जरूरत के हिसाब से इन्हें तैयार भी करा सकते है। ग्राहकों की सुविधा के लिए यहां बेचे जाने वाले हर सामान की जांच परख करने के लिए तमाम इंतजाम भी किये गए है।

हल्द्वानी-होम इंटीरियर फिटिंग एप्लाइंसेस के विशाल शोरुम का शुभारंभ, अब ऐसे अपने घर में लगाये चार चांद

उन्होंने बताया कि यहां घर को सजाने के लिए फ्लोर टाइल्स, डोर्स, मॉडुलर किचन एप्लाइंसेस, मॉडुलर किचन कंप्लीट डिजाइन, खिडक़ी, वुडन फ्लोरिंग, हार्डवेयर के सामान की जैसे डोर हैंडल, डोर लॉक, विंडो हैंडल, विंडो लॉक आदि कि सैकड़ों वैरायटी उचित दामों में उपलब्ध है। इस दौरान कार्यक्रम में कपिल मुदगल, पवन भट्ट, दीपक बल्यूटिया, तरूण बंसल, आर्किटेक्ट, बिल्डर्स, ठेकेदार और कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।