हल्द्वानी-पहाड़ की बेटी बनी यूपी में जज, यूपी पीसीएसजे में मिली 147 वीं रैंक

हल्द्वानी- एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। इस बार बागेश्वर की बेटी इंदिरा दानू ने यूपी में अपना परचम लहराया है। विगत शनिवार को जारी यूपी पीसीएसजे परिणाम में 147 वीं रैंक मिली है। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश की न्यायाधीश बन गई। इंदिरा दानू बागेश्वर के कुंवारी गांव की
 | 
हल्द्वानी-पहाड़ की बेटी बनी यूपी में जज, यूपी पीसीएसजे में मिली 147 वीं रैंक

हल्द्वानी- एक बार फिर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है। इस बार बागेश्वर की बेटी इंदिरा दानू ने यूपी में अपना परचम लहराया है। विगत शनिवार को जारी यूपी पीसीएसजे परिणाम में 147 वीं रैंक मिली है। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश की न्यायाधीश बन गई। इंदिरा दानू बागेश्वर के कुंवारी गांव की रहने वाली है। वह बागेश्वर जिले की पहली महिला जज बनी है।

हल्द्वानी-पहाड़ की बेटी बनी यूपी में जज, यूपी पीसीएसजे में मिली 147 वीं रैंक

बागेश्वर की पहली जज बनी इंदिरा दानू

उनके पिता कुंवारी के ग्राम प्रधान किशन सिंह दानू और पूर्व जिला पंचायत सदस्या शांति दानू की छोटी बेटी इंदिरा ने प्राथमिक शिक्षा मां उमा बाल शिक्षा स्वास्थ्य मंदिर कपकोट, हाईस्कूल व 12वीं इंटर कॉलेज कपकोट और पीजी कॉलेज बागेश्वर से बीएससी किया है। इंदिरा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता सहित ईष्ट देवता, गुरुजनों को दिया है। इंदिरा के जज बनने से परिवार में खुशी का माहौल है।