हल्द्वानी- उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राफिक एरा के नये कैम्पस का किया निरीक्षण, कही ये बात

उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ग्राफिक एरा के नये कैम्पस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा, युवाओं को कुशल प्रोफेशनल बनने के अवसर देकर देश के विकास और समृद्धि से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा का हल्द्वानी परिसर इस दिशा में नई उम्मीदें जगाता है।
 | 
हल्द्वानी- उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राफिक एरा के नये कैम्पस का किया निरीक्षण, कही ये बात

उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ग्राफिक एरा के नये कैम्पस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा, युवाओं को कुशल प्रोफेशनल बनने के अवसर देकर देश के विकास और समृद्धि से जोड़ती है। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा का हल्द्वानी परिसर इस दिशा में नई उम्मीदें जगाता है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने प्रशासनिक भवन के साथ ही कम्प्यूटर लैब, लायब्रेरी, क्लास रूम आदि का मुआयना करके खुशी जाहिर की। कहा कि दो माह से भी कम अवधि में ग्राफिक एरा के नये परिसर में अत्याधुनिक व्यवस्थाएं करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

हल्द्वानी- उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्राफिक एरा के नये कैम्पस का किया निरीक्षण, कही ये बात

ये कोर्स होंगे शुरू

इस मौके पर उन्होंने जानकारी दी कि सरकार ने युवाओं को उच्च गुणवत्ता की प्रोफेशनल शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्राफिक एरा के इस परिसर को मंजूरी दी है। लॉकडाउन से पैदा हुए हालात में इस नये परिसर के खुलने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नये अवसर भी सृजित हुए हैं। इस दौरान लालकुआं विधायक नवीन दुम्का भी उनके साथ थे। ग्राफिक एरा के निदेशक डॉ. मनीष बिष्ट ने उन्हें बताया कि इस नये कैम्पस में बी.टेक में कम्प्यूटर साइंस, ई.सी.ई व मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एम.बी.ए, एम.सी.ए, बी.बी.ए, बी.कॉम (ऑनर्स), बी.सी.ए, बी.एस.सी (आई.टी), जर्नलिज्म, होटल मैनेजमेंट, इंगलिश (ऑनर्स), मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र आदि कोर्स शुरू किये गये हैं।