
हल्द्वानी के बनभुलरा क्षेत्र में सफाई करने गए नगर निगम के एक पर्यावरण मित्र को तीन लोगो ने जमकर पिट दिया , जिसके बाद पीड़ित राजेश ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है , पीड़ित के अनुसार बनभुलरा सफाई करते वक़्त नईम और उसके तीन साथियो ने उसे बिना बात के चेन, लाठी डाँडो से खूब पिटा ,किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचायी।पुरे मामले में मारपीट की कोई ठोस वजह सामने नहीं आयी है, पुलिस क्षेत्र अधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने शिकायत दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की बात कहि है.