हल्द्वानी-जुबानी जंग के बाद हरदा का सोशल मीडिया से वार, जमरानी बांध और एचएमटी को लेकर भगतदा की ऐसे खोल दी पोल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शोर आज शाम थम जायेगा। ऐसे में प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे है। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर चुनाव बिगुल बजते ही कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत और भाजपा नेता व सांसद भगत सिंह कोश्यारी के बीच जुबानी जंग चली। इस बीच दोनों ने एक-दूसरे को अलग-अलग नामों से संबोधित
 | 
हल्द्वानी-जुबानी जंग के बाद हरदा का सोशल मीडिया से वार, जमरानी बांध और एचएमटी को लेकर भगतदा की ऐसे खोल दी पोल

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-प्रदेश में लोकसभा चुनाव का शोर आज शाम थम जायेगा। ऐसे में प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे है। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर चुनाव बिगुल बजते ही कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत और भाजपा नेता व सांसद भगत सिंह कोश्यारी के बीच जुबानी जंग चली। इस बीच दोनों ने एक-दूसरे को अलग-अलग नामों से संबोधित कर चुनावी माहौल में तडक़ा लगाने का काम किया। जुबानी जंग के बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर भी लगातार भाजपा पर वार किया। सोमवार को हरीश रावत द्वारा एक किये एक ट्वीट ने भी भगत ङ्क्षसह कोश्यारी पर वार किया। हरदा ने ट्वीट में लिखा कि काम तो पूरा मैं कर गया आपकों सब बना बनाया मिला फिर भी आप काम नहीं कर पाये। हरदा ने इस बार भगतसिंह कोश्यारी को जमरानी बांध पर घेरा है।

हल्द्वानी-जुबानी जंग के बाद हरदा का सोशल मीडिया से वार, जमरानी बांध और एचएमटी को लेकर भगतदा की ऐसे खोल दी पोल

श्रमिकों का अपमान करना ठीक नहीं- हरदा

हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, माननीय सांसद भगत सिंह कोश्यारी जी कहते है कि एचएमटी बंद हो गई है तो क्या पूरी दुनियां बंद हो गई है। हां एक श्रमिक की जिंदगी तो बंद को गई है।आप अपना वादा पूरा नहीं कर पाए तो श्रमिकों का अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके अलावा उन्होंने जमरानी बांध के संबंध में कहा कि दो साल पहले मैं उसकी सारी औपचारिकताएं पूरी करते गया हूं। आप तो केन्द्र से पैस लाइये निर्माण शुरू कराये। 90-10 पर राष्ट्रीय परियोजना के रूप में उसकों स्वीकृत करके गये है। यूपी की सहमति भी ली है। आपको सबकुछ बना बनाया मिला है। लेकिन तब भी जमरानी वही है और उदास खड़ा है। कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है हरदा लगातार भगतदा पर हावी हो रहे है।