हल्द्वानी-हर-हर बेला, घर-घर बेला से गूंजे गांव, जिला पंचायत सदस्य के लिए बेला को मिला समर्थन

हल्द्वानी–(Panchayat Chunav-2019) पंचायत चुनाव को जोर अपने पूरे रंग में है। 21-रामणी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के पद के प्रत्याशी बेला तोलिया ने आज लामाचौड़ खास, किरोला गांव, भरतपुर में जनसंर्पक किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों का स्वाथ्य जाना और हर संभव विकास का वादा किया। जनसंपर्क के बीच जनता
 | 
हल्द्वानी-हर-हर बेला, घर-घर बेला से गूंजे गांव, जिला पंचायत सदस्य के लिए बेला को मिला समर्थन

हल्द्वानी(Panchayat Chunav-2019) पंचायत चुनाव को जोर अपने पूरे रंग में है। 21-रामणी आनसिंह (पनियाली) जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के पद के प्रत्याशी बेला तोलिया ने आज लामाचौड़ खास, किरोला गांव, भरतपुर में जनसंर्पक किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों का स्वाथ्य जाना और हर संभव विकास का वादा किया। जनसंपर्क के बीच जनता ने भारी उत्साह के साथ-साथ अपार समर्थन दिया। क्षेत्र के अधिकतर जनता बेला तोलिया के समर्थन में आयी। बेला तोलिया के साथ लोगों ने गांव-गांव घूमकर और घर-घर जाकर वोट और सपोर्ट मांगा है। इस जन संपर्क के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा हर-हर बेला, घर-घर बेला के नारों द्वारा पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

हल्द्वानी-हर-हर बेला, घर-घर बेला से गूंजे गांव, जिला पंचायत सदस्य के लिए बेला को मिला समर्थन

बुधवार शाम को भी बेला द्वारा जनसंपर्क किया गया। इस दौरान कमलवागांजा मेहता, बोरा कालोनी, पूरनपुर नैनवाल, नैनवाल पुर, नई आबादी में जनसंर्पक किया। इस दौरानं जनता में भारी उत्साह देखा गया और अपार सर्मथन दिया।