हल्द्वानी- हल्द्वानी के इस वार्ड में आपस में भिड़े दो प्रत्याशीे, ये थी दो प्रत्याशियों के भिडऩे की वजह

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में आज प्रदेश भर में मतदान हो रहा है। कठघरिया में दो पार्षद प्रत्याशी आपस में भिड़ गये। जिसके बाद बूथ पर हो हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 38 में पार्षद प्रत्याशी प्रमोद तौलिया और महेश कांडपाल आपस में भिड़ गये। बताया जा रहा
 | 
हल्द्वानी- हल्द्वानी के इस वार्ड में आपस में भिड़े दो प्रत्याशीे, ये थी दो प्रत्याशियों के भिडऩे की वजह

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में आज प्रदेश भर में मतदान हो रहा है। कठघरिया में दो पार्षद प्रत्याशी आपस में भिड़ गये। जिसके बाद बूथ पर हो हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 38 में पार्षद प्रत्याशी प्रमोद तौलिया और महेश कांडपाल आपस में भिड़ गये। बताया जा रहा है कि एजेंट के प्रचार लेकर दोनों पार्षद प्रत्याशी आपस में भिड़ गये। जिसके बाद बीच-बचाव में आये लोगों ने दोनों प्रत्याशियों अलग-थलग किया। इस दौरान कुछ देर तक मतदान स्थल पर हंगामे और शोर-शराबे की स्थिति रही। प्रत्याशियों के आपस में भिडऩे से मतदाता भी दूर से इस गहमा-गहमी का मजा लेते नजर आये। निकाय चुनाव में अभी मतदान जारी है।

हल्द्वानी- हल्द्वानी के इस वार्ड में आपस में भिड़े दो प्रत्याशीे, ये थी दो प्रत्याशियों के भिडऩे की वजह

नैनीताल वोट न डालने को लेकर हंगामा

वही नैनीताल के वैभरली बूथ मतदान केंद्र पर वोट न डालने देने को लेकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. रमेश पांडे और अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नलिनी नेगी को वोटर लिस्ट में मार्क होने के कारण वोट नहीं देने दिया गया। जिसके बाद मतदान करीब 40 मिनट तक बाधित रहा। इस दौरान हो-हल्ला हो गया। बाद में दोनों के मतदान के बाद ही केंद्र में मतदान शुरू हो सका। पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार जोशी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम पर गोल घेरा होने के कारण असमंजस की स्थिति हुई। जांच के बाद दोनों को मतदान कराया गया। वैभरली 12 बूथ में 884 मतदाता पंजीकृत हैं। अब तक 155 लोग वोट दे चुके हैं।