हल्द्वानी- कुमाऊंनी होली की पहचान बनायें रखने के लिए हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था ने उठाया ये कदम, दिया खास संदेश

हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था(सहायता समूह) द्वारा रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप भी संस्था द्वारा लगाया गया। हल्द्वानी ऑनलाइन द्वारा अपनी कुमाऊनी होली की पहचान बने रहे एवं युवाओं में इसे सीखने की ललक पैदा हो इस प्रयास में सामाजिक होली मिलन का कार्यक्रम किया
 | 
हल्द्वानी- कुमाऊंनी होली की पहचान बनायें रखने के लिए हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था ने उठाया ये कदम, दिया खास संदेश

हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था(सहायता समूह) द्वारा रुद्राक्ष बैंक्वेट हॉल में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप भी संस्था द्वारा लगाया गया। हल्द्वानी ऑनलाइन द्वारा अपनी कुमाऊनी होली की पहचान बने रहे एवं युवाओं में इसे सीखने की ललक पैदा हो इस प्रयास में सामाजिक होली मिलन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सभी ने आपसी भेदभाव को खत्म कर एक साथ मिलकर रहने के संदेश को बढ़ावा दिया।

कुमाऊंनी होली गायन ने बांधा समा

कार्यक्रम में रानीखेत से आये संदीप गोरखा व साथियों द्वारा राग पीलू, धमार, रसिया कुमाऊंनी होली का सुन्दर गायन किया गया, साथ ही फैट टू फिट सेण्टर, नवाबी रोड हल्द्वानी के सहयोग से एक निःशुल्क चेकअप कैम्प का आयोजन इस मौके पर किया। चेकअप कैंप में मोटापे से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। जैसे कोलेस्ट्रॉल, थायरॉयड, सर्वाइकल पैन, बीपी, सांस का फूलना, हृदय रोग, घुटने व जोड़ो का दर्द, डायबिटीज आदि।

हल्द्वानी- कुमाऊंनी होली की पहचान बनायें रखने के लिए हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था ने उठाया ये कदम, दिया खास संदेश

कार्यकम में बड़ी संख्या में हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के मेंबर ने प्रतिभाग किया एवं एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनायें दी। इस अवसर पर संस्था के अध्य्क्ष दिनेश ल्वेशाली, गौरव जोशी, गोविन्द पन्त, बीना चौहान, मनोज मेलकानी , श्रीओम जोशी, शेखर भट्ट एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।