हल्दूचौड़- चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल में शुरू हुआ समर कैम्प,विद्यार्थियों ने सीखे कथक ,ऐरोबिक्स और जुम्बा के गुण

हल्दूचौड़-न्यूज टुडे नेटवर्क : चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेण्डरी स्कूल एवं लाईंफेंन्शिया (युनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी) में दस दिवसीय (बीट द हीट) ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ 20 मई 2019 को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीष पाठक, डायरेक्टर ऑफ एकेडमिक्स रीना शर्मा, कविता पाठक, मोनिका जोशी, रेनू मिश्रा, प्रियांशी पाठक एवं दीपांशी पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माँ
 | 
हल्दूचौड़- चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल में शुरू हुआ समर कैम्प,विद्यार्थियों ने सीखे कथक ,ऐरोबिक्स और जुम्बा के गुण

हल्दूचौड़-न्यूज टुडे नेटवर्क : चिल्ड्रन्स एकेडमी सेकेण्डरी स्कूल एवं लाईंफेंन्शिया (युनिट ऑफ चिल्ड्रन्स एकेडमी) में दस दिवसीय (बीट द हीट) ग्रीष्म कालीन शिविर का शुभारंभ 20 मई 2019 को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीष पाठक, डायरेक्टर ऑफ एकेडमिक्स रीना शर्मा, कविता पाठक, मोनिका जोशी, रेनू मिश्रा, प्रियांशी पाठक एवं दीपांशी पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।

हल्दूचौड़- चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल में शुरू हुआ समर कैम्प,विद्यार्थियों ने सीखे कथक ,ऐरोबिक्स और जुम्बा के गुण

समर कैंप का आयोजन

समर कैंप के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चे गर्मियों की छुट्टियों का सकारात्मक उपयोग कर सकें जिससे बच्चों की छिपी प्रतिभाएं निखर कर सामने आ सकें एवं क्रिएटिव लर्निंग विद फन के माध्यम से बच्चे तीव्र गति से रचनात्मक एवं कल्पनाशीलता के साथ तार्किकता का उत्तरोत्तर विकास कर सकें।

हल्दूचौड़- चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल में शुरू हुआ समर कैम्प,विद्यार्थियों ने सीखे कथक ,ऐरोबिक्स और जुम्बा के गुण

बच्चों ने समर कैंप के प्रथम दिवस में आयोजित गतिविधियों में नृत्य के एक्सपर्ट योगेश रौतेला, कत्थक एक्सपर्ट दीपांशी पाठक, म्यूजिक एक्सपर्ट हिमानी पाण्डे, रवि शर्मा, जापानी पुष्पसज्जा एक्सपर्ट दीपशिखा पंत, सीमा दूबे, पाककला एक्सपर्ट अंजू चौहान, फ्रेंच एक्सपर्ट प्रियांशी पाठक, शिल्पकला एक्सपर्ट गीता कपूर, एरोबिक्स-जुम्बा एक्सपर्ट पूजा साह के दिशा-निर्देश में बच्चों ने उक्त गतिविधियों में बड़े जोश एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

हल्दूचौड़- चिल्ड्रन्स एकेडमी स्कूल में शुरू हुआ समर कैम्प,विद्यार्थियों ने सीखे कथक ,ऐरोबिक्स और जुम्बा के गुण

इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में मस्ती के साथ एक्सपर्टस से अपने हुनर को निखारने के टिप्स भी सीखे। इस दौरान बच्चों समेत प्रमोद जोशी, नवनीत चौहान, बसन्त जोशी, हेमा जोशी, प्रफुल्ल कुमार, पंकज जोशी, विद्या सागर जोशी, रीता जोशी आदि मौजूद रहे।