हल्द्वानी-इस घटना को अंजाम देने आये थे दबंग, विरोध किया तो डिप्टी रेंजर और वन कर्मियों की जमकर कर दी धुनार्ई

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-कालाढूंगी के फतेहपुर रेंज में कुछ दबंगों की दबंगई देखने का मामला सामने आया है। यह एक ठेकेदार ने वन कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद हक हकूक धारी किसानेूं ने निहाल गेट पर धरना दे दिया। बताया जा रहा है कि वन निगम के ठेकेदार ने अपने दोस्तों के संग
 | 
हल्द्वानी-इस घटना को अंजाम देने आये थे दबंग, विरोध किया तो डिप्टी रेंजर और वन कर्मियों की जमकर कर दी धुनार्ई

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-कालाढूंगी के फतेहपुर रेंज में कुछ दबंगों की दबंगई देखने का मामला सामने आया है। यह एक ठेकेदार ने वन कर्मियों के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद हक हकूक धारी किसानेूं ने निहाल गेट पर धरना दे दिया। बताया जा रहा है कि वन निगम के ठेकेदार ने अपने दोस्तों के संग मिलकर वन विभाग कार्यालय पर धावा बोल दिया। इस दौरान वहा मौजूद डिप्टी रेंजर समेत अन्य कर्मियों के साथ उसने जमकर मारपीट की। इसके बाद में धमकी देते हुए सभी फरार हो गए। वहीं रेंजर की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने में जुटी है।

हल्द्वानी-इस घटना को अंजाम देने आये थे दबंग, विरोध किया तो डिप्टी रेंजर और वन कर्मियों की जमकर कर दी धुनार्ई

डिप्टी रेंजर व वनकर्मी घायल

जानकारी देते हुए फतेहपुर रेंजर कैलाश पन्त ने बताया कि सोमवार की देर रात डिप्टी रेंजर किशोर गोस्वामी ऑफिस में काम कर रहे थे। उनके साथ में अर्दली राम सिंह व वनकर्मी जीवन जोशी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इस बीच शराब के नशे में धुत वन निगम का ठेकेदार दयाल पांडे तीन अन्य युवकों को लेकर अंदर घुसा और सरकारी अभिलेख फाडऩेे लगा। जिसका उन्होंने विरोध किया तो चारों ने जमकर मारपीट की। इस दौरान हुई मारपीट में डिप्टी रेंजर गोस्वामी व जीवन को काफी चोट आई। लोगों के एकजुट होने पर वह सभी फरार हो गए। वहीं रेंजर पंत की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने में जुटी है।