हल्द्वानी-जिम्नास्टिक सेंटर ऊर्जा स्टूडियों सेंटर में फिटनेस को पहुंच रहे युवा, ट्रेनर अजय यदुवंशी दे रहे खास ट्रेनिंग

हल्द्वानी-कुमाऊं का पहला ऐसा जिम्नास्टिक सेंटर खुला है। जहां अनुभवी ट्रेनरों द्वारा खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे पहले शहर में जिम्नास्टिक सेंटर न होने से प्रतिभाओंं को निराशा का सामना करना पड़ता था लेकिन जिम्नास्टिक सेंटर ऊर्जा स्टूडियों के आने से युवाओं की उम्मीदों को पंख लगे है। जिससे यहां ज्वाइंन वाले
 | 
हल्द्वानी-जिम्नास्टिक सेंटर ऊर्जा स्टूडियों सेंटर में फिटनेस को पहुंच रहे युवा, ट्रेनर अजय यदुवंशी दे रहे खास ट्रेनिंग

हल्द्वानी-कुमाऊं का पहला ऐसा जिम्नास्टिक सेंटर खुला है। जहां अनुभवी ट्रेनरों द्वारा खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग दी जा रही है। इससे पहले शहर में जिम्नास्टिक सेंटर न होने से प्रतिभाओंं को निराशा का सामना करना पड़ता था लेकिन जिम्नास्टिक सेंटर ऊर्जा स्टूडियों के आने से युवाओं की उम्मीदों को पंख लगे है। जिससे यहां ज्वाइंन वाले युवाओं को तांता लगा है। अब खिलाडिय़ों को प्रदेश स्तर पर खेलकर अपनी प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका मिलेगा।

हल्द्वानी-जिम्नास्टिक सेंटर ऊर्जा स्टूडियों सेंटर में फिटनेस को पहुंच रहे युवा, ट्रेनर अजय यदुवंशी दे रहे खास ट्रेनिंग
सेंटर के ट्रेनर अजय यदुवंशी युवाओं को फिटनेस के टिप्स दे रहे है। अजय यदुवंशी खिलाडिय़ों को जिम्नास्टिक की खास ट्रेनिंग देकर ओलंपिक की तर्ज पर तैयार कर रहे है। इससे पहले इस तरह का जिम्नास्टिक सेंटर बड़े महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई में देखे जाते है। लेकिन जिस तरह से अजय यदुवंशी खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देते है वाकई वह काबिलेतारीफ है।

हल्द्वानी-जिम्नास्टिक सेंटर ऊर्जा स्टूडियों सेंटर में फिटनेस को पहुंच रहे युवा, ट्रेनर अजय यदुवंशी दे रहे खास ट्रेनिंग

सेंटर में आने वाला हर युवा उनसे ही ट्रेनिंग लेना चाहता है। स्टूडियों सेंटर में किड्स फिटनेस, फ्लेक्सिबिलिटी एक्सरसाइज, पैरलर बार, रोप क्लाईबिंग, रिंगस और फिलिप्स जैसी ट्रेनिंग दी जा रही है। अजय ने बिना जिम किये अपनी सॉलिड बॉडी बनाई है।