हल्द्वानी-गुरूकुल ने जीता फाइनल मैच, उन्होंने जीता बेस्ट प्लेयर का अवार्ड

Haldwani News- नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान क्वींस सीनियर सेकेंडरी विद्यालय दमुवाढुंगा शाखा में आज जेएस हालकर जी की स्मृति में विगत चार दिवसीय इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 20 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल मैच में यूनिवर्सल ने सीथिंया को और गुरूकुल ने द हैरीटेज को हराकर फाइनल मैच में कदम रखा। फाइनल मैच गुरूकुल
 | 
हल्द्वानी-गुरूकुल ने जीता फाइनल मैच, उन्होंने जीता बेस्ट प्लेयर का अवार्ड

Haldwani News- नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान क्वींस सीनियर सेकेंडरी विद्यालय दमुवाढुंगा शाखा में आज जेएस हालकर जी की स्मृति में विगत चार दिवसीय इंटर स्कूल टूर्नामेंट में 20 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। सेमीफाइनल मैच में यूनिवर्सल ने सीथिंया को और गुरूकुल ने द हैरीटेज को हराकर फाइनल मैच में कदम रखा। फाइनल मैच गुरूकुल और यूनिवर्सल के मध्य हुआ जिसमें गुरूकुल ने एक गोल से बढ़त बनाकर जीत हासिल की।

हल्द्वानी-गुरूकुल ने जीता फाइनल मैच, उन्होंने जीता बेस्ट प्लेयर का अवार्ड

वेस्ट डिफेंस योगेश सिंह गुरूकुल के बेस्ट प्लेयर हरीश को सभी खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न व विजेताओं को ट्राफी मुख्य अतिथि इनकम टैक्स आयुक्त एससी अग्रवाल द्वारा दी गयी।विद्यालय के प्रबन्धक आरपी सिंह, निदेशिका लिली सिंह, शैक्षिक निदेशक एमसी डालाकोटी, प्रशासनिक निदेशक विक्रम सिंह कार्की व प्रधानाचार्या शारदा, प्रधानाचार्य यूसी बहुगुणा एवं मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त इनकम टैक्स आयुक्त एससी अग्रवाल, मैनेजर यूनीवर्सल कान्वेंट सुनील जोशी, प्रबंधक शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल हरीश पांडे ने सब खिलाडिय़ों के साथ अपने अनुभव सांझा कर खेल के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सभी खिलाडिय़ों को फाइनल तक पहुंचने की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका लता पांडे द्वारा किया गया।