हल्द्वानी-गुरुकुल के छात्रों ने बजाया 12वीं की परीक्षा में डंका, कविता फुलारा बनी स्कूल टॉपर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-कमलुवागांजा रोड पर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में अपना डंका बजाया। छात्रों के शानदार प्रदर्शन से स्कूल अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विज्ञान वर्ग का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। गुरुकुल में 95.2 प्रतिशत के साथ कविता फुलारा स्कूल टॉपर रही। 95 प्रतिशत के साथ
 | 
हल्द्वानी-गुरुकुल के छात्रों ने बजाया 12वीं की परीक्षा में डंका, कविता फुलारा बनी स्कूल टॉपर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-कमलुवागांजा रोड पर स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में अपना डंका बजाया। छात्रों के शानदार प्रदर्शन से स्कूल अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विज्ञान वर्ग का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। गुरुकुल में 95.2 प्रतिशत के साथ कविता फुलारा स्कूल टॉपर रही। 95 प्रतिशत के साथ मेनिका कार्की दूसरे, 93.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्नेहा जोशी चौथे, 93 प्रतिशत के साथ अक्ष बोरा पांचवें, 92 प्रतिशत के साथ सौरभ जोशी व जगदीश जोशी छठे, 91 प्रतिशत अंकों के साथ योगेश भट्ट और हर्षिल सिंह सातवें और 90 प्रतिशत अंकों के साथ कार्तिकेय जोशी आठवें स्थान पर रहे। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।

हल्द्वानी-गुरुकुल के छात्रों ने बजाया 12वीं की परीक्षा में डंका, कविता फुलारा बनी स्कूल टॉपर

हल्द्वानी-गुरुकुल के छात्रों ने बजाया 12वीं की परीक्षा में डंका, कविता फुलारा बनी स्कूल टॉपर

गणित में 99 अंक पाकर टॉप रही मेनिका

गुरुकुल इंटरनेशनल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। स्कूल में विषयों के हिसाब से 99 अंकों के साथ मेनिका कार्की टॉपर रही, मोहित को अंग्रेजी में 97 अंक मिले, जबकि फिजिक्स में कविता, मेनिका और आकाश को 95 अंक, कैमिस्ट्री में कविता, मेनिका व जगदीश ने 95 अंक प्राप्त किये। बायो में आकाश को 94 अंक, हिन्दी में स्नेहा और दीपांशु ने 98 अंकों के साथ बाजी मारी, एकाउंट में मुस्कान ने 95 अंक, बी स्टडीज में हर्षिल ने 95 अंक और ईकों में हर्षिल ने 95 अंक हासिल किये।