हल्द्वानी-गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मनाई रामलीला, बच्चों ने ऐसे जीता दिल

Haldwani News- आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर ‘रामलीला‘ का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों ने भजन, चौपाई, दोहा और रागिनी के माध्यम से शबरी का राम के प्रति प्रेम व अहिल्या उद्धार की सुन्दर अभिव्यक्ति की। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा राम जन्म, सीता स्वयंवर, सीता हरण, रावण वध व
 | 
हल्द्वानी-गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मनाई रामलीला, बच्चों ने ऐसे जीता दिल

Haldwani  News- आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली पर्व के उपलक्ष्य पर ‘रामलीला‘ का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों ने भजन, चौपाई, दोहा और रागिनी के माध्यम से शबरी का राम के प्रति प्रेम व अहिल्या उद्धार की सुन्दर अभिव्यक्ति की। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों द्वारा राम जन्म, सीता स्वयंवर, सीता हरण, रावण वध व राज्याभिषेक की झलकियां प्रस्तुत की गई। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से ‘रामलीला‘ का आनंद लिया।

हल्द्वानी-गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मनाई रामलीला, बच्चों ने ऐसे जीता दिल

कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के निदेशक वीबी.नैनवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राम, सीता, भरत, हनुमान आदि के चरित्रों से धैर्य, सहनशीलता, भ्रातृप्रियता, सेवाभक्ति जैसे गुणों को अपनाते हुए जीवन में आगे बढऩा चाहिए।