हल्द्वानी- गुरुकुल इण्टरनेशनल स्कूल ने धूम-धाम से मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस, बाल मेले का किया आयोजन

Gurukul International School Haldwani, गुरुकुल इण्टरनेशनल स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस को बाल दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के निदेशक वी.बी. नैनवाल और प्रधानाचार्य जे. पी. सिंह ने पंडित
 | 
हल्द्वानी- गुरुकुल इण्टरनेशनल स्कूल ने धूम-धाम से मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस, बाल मेले का किया आयोजन

Gurukul International School Haldwani, गुरुकुल इण्टरनेशनल स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस को बाल दिवस के रुप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में बाल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के निदेशक वी.बी. नैनवाल और प्रधानाचार्य जे. पी. सिंह ने पंडित जवाहर लाल नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को बाल दिवस की बधाई दी। इस खास मौके पर विद्यालय में अनेक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गए।

हल्द्वानी- गुरुकुल इण्टरनेशनल स्कूल ने धूम-धाम से मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिवस, बाल मेले का किया आयोजन

जिसमें एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, हिन्दी कविता वाचन, फैन्सी ड्रैस आदि प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने टीचर, डॉक्टर, वैज्ञानिक आइंस्टाइन आदि की छवि प्रस्तुत कर सबका दिल जीता। वही स्कूल के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा भी नृत्य, नाटक व गीतों की प्रस्तुती की गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के निदेशक ने बच्चो को महापुरुषों के बताये गये रास्ते पर चलने की बात कहते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिसके बाद स्कूल में मिष्ठान वितरण किया गया।

प्रतियोगिताओं में किसको मिला कौनसा स्थान

1. एकल नृत्य

प्रथम – हर्षिता जोशी
द्वितीय – मानसी नेगी
तृतीय – सुहानी शर्मा

2. फैन्सी ड्रैस

प्रथम – सुखमन कौर
द्वितीय – आयुष गुरुरानी
तृतीय – वरुन राना

3. समूह नृत्य

प्रथम – आशीष, शिवांश
द्वितीय – दिव्या एण्ड ग्रुप
तृतीय – गुरिया एण्ड ग्रुप

4. हिन्दी कविता वाचन

प्रथम – हर्षित काण्डपाल
द्वितीय – भावेश मनराल
तृतीय – खुशबू

5. एकल गायन

प्रथम – करन
द्वितीय – कुनाल
तृतीय – आयुष शर्मा