हल्द्वानी-गुरुकुल में धरोहर कार्यक्रम की मची धूम, इन नृत्य में इन स्कूलों ने मारी बाजी

Haldwani News-आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक एकता एवं अखंडता के प्रतीक धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत अंतर विद्यालयी लोक नृत्य और मूकाभिनय प्रतियोगिता आयोजित की गई। मूकभिनय का विषय था भारतीय सभ्यता व संस्कृति का संरक्षण। प्रतियोगिता में सेके्रट हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, डॉन बॉस्कों सीनियर सेकेंडरी स्कूल
 | 
हल्द्वानी-गुरुकुल में धरोहर कार्यक्रम की मची धूम, इन नृत्य में इन स्कूलों ने मारी बाजी

Haldwani News-आज गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में सांस्कृतिक एकता एवं अखंडता के प्रतीक धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत अंतर विद्यालयी लोक नृत्य और मूकाभिनय प्रतियोगिता आयोजित की गई। मूकभिनय का विषय था भारतीय सभ्यता व संस्कृति का संरक्षण। प्रतियोगिता में सेके्रट हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल, डॉन बॉस्कों सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरीपड़ाव, एसेंट पब्लिक स्कूल, जिम कॉर्बेट स्कूल, सन बीम पब्लिक स्कूल, जेसीस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, यूनिवर्सल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, निमोनिक कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा डीपीएस लामाचौड़ ने प्रतिभाग किया।

हल्द्वानी-गुरुकुल में धरोहर कार्यक्रम की मची धूम, इन नृत्य में इन स्कूलों ने मारी बाजी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह रहे। डा. एसएन मौर्य भूतपूर्व कुलपति मथुरा गेस्ट ऑफ ऑनर तथा वीके छिमवाल विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, गेस्ट ऑफ ऑनर डा.एसएन मौर्य भूतपूर्व कुलपति मथुरा तथ विशेष अतिथि वीके छिमवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। निर्णायक मंडल में मीनू अग्रवाल बिष्ट, सुजाता माहेश्वरी और अंशिल वर्मा रहे। इस मौके पर विद्यालय निदेशक वीबी नैनवाल व प्रधानाचार्य जेपी सिंह ने सभी अतिथियों के बुकें देकर सम्मानित किया।

हल्द्वानी-गुरुकुल में धरोहर कार्यक्रम की मची धूम, इन नृत्य में इन स्कूलों ने मारी बाजी

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने कहा कि हमारे बच्चे ही हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ा सकते हंै। बच्चे हमारा वर्तमान हैं। अगर हमारा वर्तमान अच्छा होगा तो भविष्य स्वयं ही अच्छा होगा। विद्यालय के निदेशक ने मुख्य अतिथि को भेंद चिन्ह दिया। सबसे पहले गुरुकुल के बच्चों ने ईश वन्दना प्रस्तुत की। इसके बाद विभिन्न स्कूलों द्वारा पंजाबी, गुजराती, कुमाऊंनी, राजस्थानी, बिहू गर्बा आदि लोकनृत्य तथा मूकाभिनय प्रस्तुत किए गए। इम्पेरियल पलिब्ल स्कूल गौलापार के बच्चों द्वारा सुन्दर नृत्य किया गया। व्यक्तिगत प्रतियोगिता, लोक नृत्य में डॉन बॉस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेरीपड़ाव और मूकाभिनय में जिम कॉर्बेट स्कूल काठगोदाम प्रथम रहे। ओवरऑल प्रतियोगिता में जेसीस पब्लिक स्कूल रुद्रपुर प्रथम, सनबीम पब्लिक स्कूल द्वितीय व दीक्षान्त इंटरनेशनल स्कूल तृतीय रहे। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा लेकिन मेजबान होने से उसने पुरस्कार अग्रिम प्रतिभागी को हस्तांरित कर दिया।

हल्द्वानी-गुरुकुल में धरोहर कार्यक्रम की मची धूम, इन नृत्य में इन स्कूलों ने मारी बाजी

गेस्ट ऑफ ऑनर डा. एसएन मौर्य भूतपूर्व कुलपति मथुरा ने कहा कि ऐसी प्रस्तुतियों से मन को आनंद व स्फूर्ति मिलती है। ऐसी प्रस्तुति देने वाले बचों की याददाश्त बढ़ती है और ऐसे बच्चे समाज में अच्छा सामंजस्य बनाते है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। अंत में विद्यालय निदेशक ने सभ्ीा का धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही सभी प्रतिभागी स्कूलों का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर पब्लिक स्कूल एसोशिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह बिष्ट, महासचिव कैलाश भगत, ऑरम पब्लिक स्कूल की उप प्रधानाचार्या भावना जोशी, इम्पेरियम पब्लिक स्कूल गौलापार की प्रधानाचार्य राधा ऐठानी, राजेन्द्र बिष्ट, अजय कुमार मौजूद थे।