हल्द्वानी.गुरू द्रोणा स्कूल की चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों कल्पना शक्ति का जौहर, वहां क्या खूब है।

haldwani- गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक से एक पेंटिग बनाकर सभी को मोह लिया है। यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दोनो वर्गों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी थी। विद्यार्थियों ने पर्यावरणए पहाड पर पलायानए जैव विविधताए उगता सूरजए खूबसूरत फूल का चित्रण कर अपनी प्रतिभा को दर्शाया
 | 
हल्द्वानी.गुरू द्रोणा स्कूल की चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों कल्पना शक्ति का जौहर, वहां क्या खूब है।

haldwani-  गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने एक से एक पेंटिग बनाकर सभी को मोह लिया है। यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर दोनो वर्गों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी थी। विद्यार्थियों ने पर्यावरणए पहाड पर पलायानए जैव विविधताए उगता सूरजए खूबसूरत फूल का चित्रण कर अपनी प्रतिभा को दर्शाया है। स्कूल की प्रबंधक श्रीमती आशा बोरा और प्रधानाचार्य श्रीमति प्रीति ने प्रथमए द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि एक अच्छा काम करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है जिससे आज कुछ छात्र छात्राओं को उसका प्रतिफल मिला है। अगर सभी बच्चें मन लगाकर अपने क्लासरूम में पढ़ाई और आभ्यास करेंगे तो एक दिन सभी स्कूल के अलावा राज्य और देश में अपना नाम रोशन कर सकते हैं।

हल्द्वानी.गुरू द्रोणा स्कूल की चित्रकला प्रतियोगिता में दिखा विद्यार्थियों कल्पना शक्ति का जौहर, वहां क्या खूब है।