हल्द्वानी-Gunjan Saxena The Kargil Girl, समाजसेवी गुरविंदर चड्ढ़ा की बेटी ने किया किताब का संपादन

हल्द्वानी-समाजसेवी गुरविंदर सिंह चड्ढ़ा की बेटी गुरवींन चड्ढा ने इनफिलिक्स पर रिलीज हुई फिल्म द कारगिल गर्ल किताब का संपादन किया। यह किताब बड़े बुक स्टोरों और अमेजोन पर भी उपलब्ध है। यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स की प्रथम महिला पायलट के अनुभवों पर आधारित और गुंजन सक्सेना पर बनी है। गुंजन सक्सेना जैसी महिलाओं
 | 
हल्द्वानी-Gunjan Saxena The Kargil Girl, समाजसेवी गुरविंदर चड्ढ़ा की बेटी ने किया किताब का संपादन

हल्द्वानी-समाजसेवी गुरविंदर सिंह चड्ढ़ा की बेटी गुरवींन चड्ढा ने इनफिलिक्स पर रिलीज हुई फिल्म द कारगिल गर्ल किताब का संपादन किया। यह किताब बड़े बुक स्टोरों और अमेजोन पर भी उपलब्ध है। यह फिल्म इंडियन एयर फोर्स की प्रथम महिला पायलट के अनुभवों पर आधारित और गुंजन सक्सेना पर बनी है। गुंजन सक्सेना जैसी महिलाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने अपनी क्षमता, लगन और दृढ़ता से लड़कियों को आसमान में उड़ान भरने की प्रेरणा दी है। गुंजन युद्ध क्षेत्र में हेलीकॉप्टर उड़ाने वाली वायुसेना की पहली महिला पायलट थीं। उन्होंने कारगिल युद्ध के समय यह कारनामा किया था।

हल्द्वानी-Gunjan Saxena The Kargil Girl, समाजसेवी गुरविंदर चड्ढ़ा की बेटी ने किया किताब का संपादन

हल्द्वानी-उषा हत्याकांड में इन बिन्दुओं पर पुलिस की नजर, नरेश से किया था प्रेम विवाह
उन्हीं की यह कहानी है। जिस पर किताब लिखी गई है। इस किताब का संपादन हल्द्वानी के समाजसेवी गुरविंदर सिंह चड्ढा की बेटी गुरवीन चड्ढा ने किया है। उन्हें वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया था। उन्हें कारगिल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

पिथौरागढ़-मटियानीचैसर में जमीदोज हुआ मकान, पिता, बेटा-बेटी की मौत, मां की हालत गंभीर