हल्द्वानी-गुजरात से आये 1200 प्रवासी 33 बसों में हुए रवाना, प्रवासियों के चेहरे पर ऐसे दिखी मुस्कान

हल्द्वानी-देर रात गुजरात के सूरत से लाये गये करीब 1200 प्रवासियों को गौलापार स्टेडियम व तीनपानी स्थित जैसमिन गार्डन राहत सेंटर में रोका गया। आज सुबह सभी को उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। प्रशासन ने सभी लोगों को नाश्ते के पैकेट व पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई। बस में बैठते ही प्रवासियों
 | 
हल्द्वानी-गुजरात से आये 1200 प्रवासी 33 बसों में हुए रवाना, प्रवासियों के चेहरे पर ऐसे दिखी मुस्कान

हल्द्वानी-देर रात गुजरात के सूरत से लाये गये करीब 1200 प्रवासियों को गौलापार स्टेडियम व तीनपानी स्थित जैसमिन गार्डन राहत सेंटर में रोका गया। आज सुबह सभी को उनके जिलों के लिए रवाना कर दिया गया। प्रशासन ने सभी लोगों को नाश्ते के पैकेट व पानी की बोतलें उपलब्ध करवाई। बस में बैठते ही प्रवासियों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। घर जाने की खुशी में कई लोगों ने प्रशासन का धन्यवाद अदा किया।

हल्द्वानी-गुजरात से आये 1200 प्रवासी 33 बसों में हुए रवाना, प्रवासियों के चेहरे पर ऐसे दिखी मुस्कान
गुजरात में फंसे कुमाऊं के 1200 प्रवासियों को स्पेशल ट्रेन द्वारा सूरत से काठगोदाम लाया गया था। रात अधिक हो जाने के कारण इन सभी लोगों का स्वास्थ्य जांच कर शहर स्थित राहत सेंटरों में भेज दिया गया था। आज सुबह 33 बसों के द्वारा उन्हें उनके जिलों को भेजा गया। जिसमें 29 बसें अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ के लोगों को लेकर और चार बसें लोकल हल्द्वानी रुद्रपुर को रवाना हुई।