हल्द्वानी- गोरापड़ाव में यहां आग लगने से फैली अफरा-तफरी, गौशाला में भी हुआ भारी नुक्सान

हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र के हरिपुर केशव गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से पूरे इलाके में अपरा तफरी फैल गई। आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते आग पास में बनी गौशाला में भी फैल गई, जिसकी चपेट में आकर 2 भैंस और तीन बकरी बुरी तरह झुलस गए। वही
 | 
हल्द्वानी- गोरापड़ाव में यहां आग लगने से फैली अफरा-तफरी, गौशाला में भी हुआ भारी नुक्सान

हल्द्वानी के गोरापड़ाव क्षेत्र के हरिपुर केशव गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से पूरे इलाके में अपरा तफरी फैल गई। आग की लपटे इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते आग पास में बनी गौशाला में भी फैल गई, जिसकी चपेट में आकर 2 भैंस और तीन बकरी बुरी तरह झुलस गए। वही 3 सिलेंडर भी धमाकों के साथ फट गए।

हजारों का सामान जल कर खाक

जानकारी मुताबिक आग की चपेट में आई बटाईदार बाबूराम की झोपड़ी में हजारों का नुकसान हो गया है। बाबूराम हरिपुर गांव में ही बटाई का कार्य करता है और अपने परिवार के साथ यही रहता है। झोपड़ी में आग कैसे लगी इस बात का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पूरे घटना क्रम में बाबूराम को चोट भी आई है। आग की सूचना पर पहुंची मंडी चौकी पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित कर आग पर काबू पाया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub