हल्द्वानी-सोना-चांदी ज्वैलर्स बना ग्राहकों की पहली पसंद, डायमंड की रिंग मात्र 15 हजार से शुरू

हल्द्वानी-त्योहारी सीजन को देखते हुए ज्वैलरी खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है। लॉकडाउन खुलने के बाद अब त्योहारी सीजन में लोग खरीददारी को बाजारों में निकल रहे है। खासतौर पर महिलाएं ज्वैलरी की जमकर खरीददारी कर रही है। ऐसे में करवाचौथ और दिवाली को देखते हुए सोना-चांदी ज्वैलर्स में एक से बढक़र एक डिजाइनर
 | 
हल्द्वानी-सोना-चांदी ज्वैलर्स बना ग्राहकों की पहली पसंद, डायमंड की रिंग मात्र 15 हजार से शुरू

हल्द्वानी-त्योहारी सीजन को देखते हुए ज्वैलरी खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है। लॉकडाउन खुलने के बाद अब त्योहारी सीजन में लोग खरीददारी को बाजारों में निकल रहे है। खासतौर पर महिलाएं ज्वैलरी की जमकर खरीददारी कर रही है। ऐसे में करवाचौथ और दिवाली को देखते हुए सोना-चांदी ज्वैलर्स में एक से बढक़र एक डिजाइनर ज्वैलरी उचित दामों पर उपलब्ध है। जहां लोग अपनी मनपसंद की खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं।

हल्द्वानी-सोना-चांदी ज्वैलर्स बना ग्राहकों की पहली पसंद, डायमंड की रिंग मात्र 15 हजार से शुरू

जानकारी देते हुए सोना-चांदी शोरूम के एमडी नकुल बंसल ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए एंटीक, कुंदन, पोलकी ज्वैलरी के साथ ही डायमंड की ज्वैलरी का पूरा कलेक्शन शोरूम में उपलब्ध है जो अपनी मनपंसद ज्वैलरी खरीद सकते है। उन्होंने बताया कि इस बार ज्यादा लाइटवेट ज्वैलरी का दौर ज्यादा चल रहा है जिसका पूरा कलेक्शन सोना चांदी ज्वैलर्स पर उपलब्ध है।

वही कोविड -19 के चलते लाइटवेट ज्वैलरी पर भी इस बार सोना-चांदी ज्वेलर्स ज्यादा ध्यान दे रहा है जो बड़े घरों की शादी के साथ ही रोजाना की दिनचर्चा में भी इस ज्वैलरी को पहना जा सकता है। इसकी खास बात है कि लाइटवेट ज्वैलरी होने की वजह से इनके दाम भी बहुत कम है। सोना-चांदी ज्वैलर्स में लाइटवेट ज्वैलरी में भी अलग-अलग कैटेगरी है। जैसे इटेलियन, टरकिश ज्वैलरी का भरपूर कलेक्शन आपको मिल जायेंगे।

हल्द्वानी-सोना-चांदी ज्वैलर्स बना ग्राहकों की पहली पसंद, डायमंड की रिंग मात्र 15 हजार से शुरू

कोरोना महामारी को देखते हुए हर वर्ग की महिलाओं के लिए खास ज्वैलरी शोरूम में उपलब्ध है। यहां डायमंड की रिंग मात्र 15 हजार रुपये से शुरू है, वहीं डायमंड का नेकलर्स एक लाख 50 हजार से शुरू है। डायमंड की एयररिंग्स की कीमत मात्र 15 हजार तो ब्रेसलेट 50 हजार तक आपको आसानी से मिल जायेंगे। नकुल बंसल ने बताया कि बेसिक ज्वैलरी तो पूरे मार्किट में सभी जगह ग्राहकों को मिल जाएगी, लेकिन अपनी और आकर्षित करने वाली और खूबसूरत डिजाइन के साथ आपको ज्वैलरी चाहिए तो आपको वह ज्वैलरी सिर्फ सोना चांदी ज्वैलर्स में मिलेंगी। आप अपने बजट के अनुसार शोरूम में आकर खरीददारी कर सकती है।