हल्द्वानी- यहां गूगल से मदद लेना युवती को पड़ गया भारी, एक ही रात में ऐसे ठिकाने लगी महनत की कमाई

हल्द्वानी में साईबर ठगी का एक बेहद की अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर ऑपरेटर बनकर किसी ने युवती के खाते से लाखों की रकम उड़ा ली। युवती को बैंक से पासबुक में एंट्री कराने पर पूरे मामले का पता चला। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की
 | 
हल्द्वानी- यहां गूगल से मदद लेना युवती को पड़ गया भारी, एक ही रात में ऐसे ठिकाने लगी महनत की कमाई

हल्द्वानी में साईबर ठगी का एक बेहद की अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां पेटीएम का फर्जी कस्टमर केयर ऑपरेटर बनकर किसी ने युवती के खाते से लाखों की रकम उड़ा ली। युवती को बैंक से पासबुक में एंट्री कराने पर पूरे मामले का पता चला। पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। इधर पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

ऐसे बुना ठगी का जाल

पुलिस जानकारी मुताबिक जोशी विला, भोटिया पड़ाव निवासी कंचन जोशी के अनुसार उसने बीती 5 जनवरी को अपने परिचित को पेटिएम के माध्यम से 1200 की रकम भेजी। लेकिन उस सख्श को यह राशि प्राप्त नहीं हुई। इस पर उसने गूगल से कस्टमर केयर नंबर प्राप्त कर उसमें जानकारी लेनी चाही। कस्टमर केयर से बात करने वाले सख्श ने उसे यह कहकर एक लिंक भेजा कि इसके माध्यम से उसे रकम वापस मिल जायेगी।लेकिन जब कंचन ने उस लिंक पर क्लिक किया तो इसके बाद उसके खाते से और पैसे निकल गये।

हल्द्वानी- यहां गूगल से मदद लेना युवती को पड़ गया भारी, एक ही रात में ऐसे ठिकाने लगी महनत की कमाई

इसके बाद उसके कस्टमर केयर नंबर पर पुनः संपर्क साधने पर रकम वापस आने का आश्वासन दिया गया। लेकिन रकम वापस नहीं आई। पूरी घटना के बाद जब वह बैंक पहुंची तो पता चला कि उसके खाते से 2.26 लाख की रकम निकाली जा चुकी है। इस पर उसे धोखाधड़ी का एहसास हुआ और वह पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात सख्श के खिलाफ धोखाधड़ी कर बैंक खाते से राशि निकालने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस कार्यवाई जारी है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub