हल्द्वानी-बोले महामंत्री गुप्ता व्यापार मंडल की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियं सेंक रहे तथाकथित व्यापारी, जल्द होगा खुलासा

हल्द्वानी-प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल का उद्देश्य अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए कभी नहीं होना चाहिए। जिस कारण से व्यापार एकता में कमी आये व्यापार मंडल का गठन व्यापारियों की समस्याओं व शासन-प्रशासन द्वारा व्यापारी उत्पीडऩ के खिलाफ हुआ था जिसका गठन पूर्व में
 | 
हल्द्वानी-बोले महामंत्री गुप्ता व्यापार मंडल की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटियं सेंक रहे तथाकथित व्यापारी, जल्द होगा खुलासा

हल्द्वानी-प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि व्यापार मंडल का उद्देश्य अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा की पूर्ति के लिए कभी नहीं होना चाहिए। जिस कारण से व्यापार एकता में कमी आये व्यापार मंडल का गठन व्यापारियों की समस्याओं व शासन-प्रशासन द्वारा व्यापारी उत्पीडऩ के खिलाफ हुआ था जिसका गठन पूर्व में केंद्रीय सयोजक डॉ धर्म प्रकाश यादव के नेतृत्व में हुआ था। उन्होंने कहा कि एकमात्र उद्देश्य व्यापारी हित व समाजहित में सफल होता साबित हुआ लेकिन इस बीच कुछ स्वार्थी लोगों ने व्यापार मंडल में घुसपैठ की है।

भीमताल-मंडी परिषद् अध्यक्ष गजराज की पहल लायी रंग, ऐसे परवान चढ़ी आजीविका समूहों के उत्पादों की बिक्री
जिनका एकमात्र उद्देश्य अपने अवैध कारोबार की रक्षा करना और राजनीतिक दलों से सांठ-गांठ कर व्यापारमंडल की आड़ में विधायक व मेयर बनने के सपने पूरे करना है। महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने उन तथाकथित व्यापारी नेताओं को आड़े लेते हुए कहा कि कुछ लोगों का आम व्यापारियों की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है।

जमीनी स्तर पर व्यपारियों के लिए कुछ संघर्ष नहीं करते है। उनका कार्य अपनी दुकान में बैठकर सिर्फ अखबारी बयानबाजी करना व शासन -प्रशासन की चापलूसी करना है। वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि शीघ्र ही प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ऐसे लोगों को व्यापारियों के बीच में बेनकाब करेगा और इनके काले कारनामों की पोल खोलेगा। जिससे व्यापारी एकता मजबूत हो सकें।