हल्द्वानी- गौला बैराज में ऐसे खेला जा रहा है मौत का खेल, पुलिस प्रशासन के दावे हवा-हवाई

देश में मानसून ने केरल से दस्तक दे दी है। ऐसे में देवभूमी में भी प्रशासन पहाड़ों में होने वाली तेज वर्षा से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है। लेकिन बात हल्द्वानी के गौला बैराज की करें तो यहां प्रशासन के सख्त रवैये की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। हल्द्वानी के गौला
 | 
हल्द्वानी- गौला बैराज में ऐसे खेला जा रहा है मौत का खेल, पुलिस प्रशासन के दावे हवा-हवाई

देश में मानसून ने केरल से दस्तक दे दी है। ऐसे में देवभूमी में भी प्रशासन पहाड़ों में होने वाली तेज वर्षा से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है। लेकिन बात हल्द्वानी के गौला बैराज की करें तो यहां प्रशासन के सख्त रवैये की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। हल्द्वानी के गौला बैराज में जान जोखिम में डालकर बच्चे बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। जबकि गौला बैराज में जाने से लोगों को रोकने के लिए न सिर्फ जल पुलिस के कर्मचारी यहां लगाए गए हैं, बल्कि सिंचाई विभाग की चौकी तक खोली गई है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए बच्चे यहां घंटों तक नहाते रहते हैं।

हल्द्वानी- गौला बैराज में ऐसे खेला जा रहा है मौत का खेल, पुलिस प्रशासन के दावे हवा-हवाई

दर्जनों गवा चुके जान

बता दें कि अब तक नहाते हुए इस बैराज में डूबने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। बावजूद इसके पुलिस लोगों को यहां जाने से रोकने में नाकाम है, शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है। जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी चौबीसों घंटे जल पुलिस की तैनाती का दावा कर रहे हैं। लेकिन मौके की तस्वीर बिल्कुल अलग है जो कि पुलिस और सिंचाई विभाग की नाकामी उजागर कर रही है। अब मानसून सीजन नजदीक है बावजूद इसके गौला बैराज में दूर-दूर से आकर लोगों के नहाने का सिलसिला नहीं रुक रहा है, जो कि एक बड़े हादसे को दावत देता दिखाई दे रहा है।