हल्द्वानी-शहीदों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दे रहा शैमफोर्ड, बेटियों के प्रवेश पर भी ये खास तोहफा

जयपुर बीसा स्थित शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में एडमिशन शुरू हो चुके है। शैमफोर्ड शहर के बड़े स्कूलों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कर चुका है। शैमफोर्ड स्कूल की इन दिनों खूब चर्चाए चल रही है। हर कोई स्कूल प्रबंधक की तारीफ कर रहा है। इसका मुख्य कारण स्कूल शहीदों के बच्चों को निशुल्क
 | 
हल्द्वानी-शहीदों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दे रहा शैमफोर्ड, बेटियों के प्रवेश पर भी ये खास तोहफा

जयपुर बीसा स्थित शैमफोर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में एडमिशन शुरू हो चुके है। शैमफोर्ड शहर के बड़े स्कूलों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कर चुका है। शैमफोर्ड स्कूल की इन दिनों खूब चर्चाए चल रही है। हर कोई स्कूल प्रबंधक की तारीफ कर रहा है। इसका मुख्य कारण स्कूल शहीदों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दे रहा है। साथ ही 50 प्रतिशत शिक्षा शुल्क ले रहा है। देश में सेना का सर्वोच्च स्थान है जिसे ध्यान में रखकर स्कूल ने शहीदों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश देने का वादा किया है।

हल्द्वानी-शहीदों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दे रहा शैमफोर्ड, बेटियों के प्रवेश पर भी ये खास तोहफा

शैमफोर्ड में वर्ष 2020-21 के लिए प्ले गु्रप से 11वीं तक की कक्षा के लिए एडमिशन शुरू हो चुके है। प्रवेश को लेकर स्कूल जहा एक ओर शहीदों के विधवा आश्रित बच्चों को निशुल्क प्रवेश दे रहा है वहीं दूसरी ओर 50 प्रतिशत की छूट पहली 50 बेटियों के प्रवेश शुल्क पर दे रहा है। साथ ही सेना और पुलिस में कार्यरत परिवारों को बच्चों को 25 प्रतिशत की प्रवेश शुल्क में छूट दे रहा है। अभिभावक छूट का फायदा उठा रहे है।

हल्द्वानी-शहीदों के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दे रहा शैमफोर्ड, बेटियों के प्रवेश पर भी ये खास तोहफा

स्कूल के डायरेक्टर दयासागर बिष्ट ने बताया कि उनके यहां उच्च शिक्षित व अनुभवी शिक्षकों का स्टॉफ है। स्कूल में अनुकूल और प्रेरणादायक शिक्षा का शानदार वातावरण है। समय-समय पर बच्चों की स्थिति का मूल्यांकन होता है। स्वास्थ्य व कल्याण के लिए योगा और एरोबिक्स कक्षाएं भी चलाई जाती है। भौतिक, रसायन, जीव, भूगोल, गणित व कम्प्यूटर लैब और सुसज्जित पुस्तकालय है।

स्कूल में अभिभावकों और शिक्षकों की कार्यशाला होती है। इसके अलावा बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल सीसीटीवी कैमरे से लैस है। स्कूल में समय-समय पर उचित भविष्य व कैरियर संबंधी परामर्श दिया जाता है। बोर्ड परीक्षा के मेधवाी छात्रों को विशेष छूट दी सुविधा है। कौशल विकास में छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा है। स्कूल सीबीएसई के पूरे मानकों पर आधारित है। अगर आप भी अपने बच्चे के सुंदर भविष्य के लिए कोई अच्छा स्कूल ढूढ़ रहे है तो आपकी यह ख्वाहिश शैमफोर्ड पूरी कर सकता है।