हल्द्वानी-धोखेबाज चीन पर भडक़ा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, ऐसे जताया चीन के खिलाफ विरोध

हल्द्वानी- आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नैनीताल जिले की युवा इकाईयों ने अपने -अपने क्षेत्र में बेतालघाट, भीमताल, मुक्तेश्वर, गौलापार, हल्दूचौड़, कालाढूंगी और हल्द्वानी ग्रामीण इकाईयों ने चीन सरकार का पुतला दहन करते हुए चीनी सामान पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान युवा जिला
 | 
हल्द्वानी-धोखेबाज चीन पर भडक़ा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, ऐसे जताया चीन के खिलाफ विरोध

हल्द्वानी- आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में नैनीताल जिले की युवा इकाईयों ने अपने -अपने क्षेत्र में बेतालघाट, भीमताल, मुक्तेश्वर, गौलापार, हल्दूचौड़, कालाढूंगी और हल्द्वानी ग्रामीण इकाईयों ने चीन सरकार का पुतला दहन करते हुए चीनी सामान पर रोक लगाने की मांग की।

हल्द्वानी-धोखेबाज चीन पर भडक़ा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, ऐसे जताया चीन के खिलाफ विरोध

इस दौरान युवा जिला महामंत्री रविंद्र गुप्ता के नेतृत्व में हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में युवाओं के साथ पुतला दहन किया गया। युवा जिलाध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता कहा कि जो चीन हमले में हमारे सैनिक शहीद हुए हैं, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को चीन से अपने आर्थिक संबंध तोडक़र आयात-निर्यात को पूर्ण रूप से रोक देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब चीन से कोई सामान आयात ही नहीं होगा तो चीन की आर्थिक कमर खुद टूट जाएगी। इससे उसे बहुत बड़ा नुकसान होगा। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में अतुल कुमार गुप्ता के अलावा रविंद्र कुमार, अनीस सैफी, उमेश गुप्ता, अंकित नगदली, उदयगुप्ता, प्रदीप मौर्या, आकाश जायसवाल, सागर साहू, सोनू सैनी, मुनाजिर हुसैन, प्रदीप राय, पलय विश्वास आदि मौजूद थे।