हल्द्वानी-प्रदेश के वनमंत्री हरक सिंह रावत कल नैनीताल जिला भ्रमण पर आयेंगे। अपने कार्यक्रम में वह प्रात: 11 बजे पर्यटकों के लिए रामनगर में गर्जिया गेट का लोकापर्ण करेंगे। इसके बाद वनमंत्री दोपहर दो बजे रामनगर से कार द्वारा कालागढ़-पाखरो कोटद्वार के लिए रवाना होंगे। वनमंत्री हरक सिंह रावत के कार्यक्रम को लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा है।