हल्द्वानी- वन विभाग के श्रमिक को हाथी ने कुचला, मौके पर ऐसे हो गई दर्दनाक मौत

हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज के काराकोट सेकेंड बीट से बेहद की दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां टस्कर हाथी ने वन विभाग के एक दैनिक श्रमिक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। हाथी द्वारा चेहरे और कंधे पर वार करने से श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद
 | 
हल्द्वानी- वन विभाग के श्रमिक को हाथी ने कुचला, मौके पर ऐसे हो गई दर्दनाक मौत

हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज के काराकोट सेकेंड बीट से बेहद की दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां टस्कर हाथी ने वन विभाग के एक दैनिक श्रमिक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। हाथी द्वारा चेहरे और कंधे पर वार करने से श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद बीट वाचर के साथी वन कर्मियों ने बमुश्किल हाथियों को भगाकर शव को कब्जे में लिया।

हल्द्वानी- वन विभाग के श्रमिक को हाथी ने कुचला, मौके पर ऐसे हो गई दर्दनाक मौत

मृतक के परिवार को 3 लाख मुआवजा देगा वन विभाग

जानकारी मुताबिक वन विभाग में दैनिक श्रमिक और वाचर के पद पर तैनात भुवन राम (51) पुत्र शंकर राम निवासी नई आबादी लाखनमंडी, थाना चोरगलिया अपने साथियों के साथ हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज के काराकोट सेकेंड बीट पर गस्थ पर थे, जब यह हादसा हुआ। हल्द्वानी डिवीजन के नंधौर रेंज की वनाधिकारी शालिनी जोशी के मुताबिक घटना की जानकारी मृतक भुवन राम के परिजनों को वन विभाग ने दी है। विभाग की नियमावली के तहत मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपए मुआवजा देने की भी कर्यवाई की जा रही है।