हल्द्वानी- पांच सितारा होटलों में हुआ 14 छात्रों का चयन, ऐसे युवाओं के भविष्य की सीढ़ी बन रहा दृष्टि इंस्टीट्यूट

हल्द्वानी-शहर में अपनी शिक्षा से पहचान बना चुका तीनपानी में स्थित दृृष्टि द विजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं का देश के प्रमुख पांच सितारा होटलों मेें चयन हुआ। छात्रों की इस सफलता में संस्थान और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। वही संस्थान ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल
 | 
हल्द्वानी- पांच सितारा होटलों में हुआ 14 छात्रों का चयन, ऐसे युवाओं के भविष्य की सीढ़ी बन रहा दृष्टि इंस्टीट्यूट

हल्द्वानी-शहर में अपनी शिक्षा से पहचान बना चुका तीनपानी में स्थित दृृष्टि द विजन इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं का देश के प्रमुख पांच सितारा होटलों मेें चयन हुआ। छात्रों की इस सफलता में संस्थान और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है। वही संस्थान ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। दृष्टि इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर ममता राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संस्थान से 14 छात्रों का चयन पांच सितारा होटलों में हुआ है।

हल्द्वानी- पांच सितारा होटलों में हुआ 14 छात्रों का चयन, ऐसे युवाओं के भविष्य की सीढ़ी बन रहा दृष्टि इंस्टीट्यूट

उन्होंने बताया कि संस्थान से तरूण भट्ट का वेस्टीन पुश्कर बाय मैरिएट, हरीश चन्द का द ललित, मनीषा का होलिडे इन, कुन्दन का प्राइड प्लाजा एरोसिटि, शोभन राम का प्राइड प्लाजा एरोसिटि, अंकित परिहार का प्राइड प्लाजा एरोसिटि, कुबेर सिंह का प्राइड प्लाजा एरोसिटि, नीरज का प्राइड प्लाजा एरोसिटि, संदीप सामंत का विवांता बाय ताज, हीरा सामंत का गोल्डन टुलिप, बहादुर राम का वेस्टन होटल एंड रिसोर्ट, पूजा बोरा का रेडिशन, प्रियंका और हर्षवर्धन प्रजापति का ताज गटवे में चयन हुआ है।

हल्द्वानी- पांच सितारा होटलों में हुआ 14 छात्रों का चयन, ऐसे युवाओं के भविष्य की सीढ़ी बन रहा दृष्टि इंस्टीट्यूट
गौरतलब है कि कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी में स्थित दृष्टि इंस्टीट्यूट में युवाओं को रोजगार के लिए तैयार कर देश के बड़े-बड़े होटलों में रोजगार दिया जाता है। संस्थान में अच्छी पढ़ाई के साथ ही रहने खाने की बेहतरीन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा पढ़ाई के साथ-साथ होटलों से सम्बंधित प्रयोगात्मक क्रियाकलाप प्रतिदिन करवायेे जाते हैे। तथा होटलों से प्रंिशक्षकों द्रारा प्रंिशक्षण प्रदान किया जाता है। इसलिए यह आज युवाओं की पहली पसंद बन चुका हैं।