हल्द्वानी-फिट इंडिया मूवमेंट साइकलिंग ट्रेक ने निकाली रैली, ऐसे लोगों को दिया कोरोना जागरूकता संदेश

हल्द्वानी-आज कोरोना महामारी के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत क्रीड़ा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के तत्वावधान में सेपक टाकरा एकेडमी, कल्याणी व्यू रुद्रपुर से हल्द्वानी तक 80 किलोमीटर फिट इंडिया मूवमेंट साइकलिंग ट्रेक व कोरोना जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। रामनगर-अभिभावक संघ ने सीएम पोर्टल पर कर दी फीस
 | 
हल्द्वानी-फिट इंडिया मूवमेंट साइकलिंग ट्रेक ने निकाली रैली, ऐसे लोगों को दिया कोरोना जागरूकता संदेश

हल्द्वानी-आज कोरोना महामारी के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत क्रीड़ा विभाग कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के तत्वावधान में सेपक टाकरा एकेडमी, कल्याणी व्यू रुद्रपुर से हल्द्वानी तक 80 किलोमीटर फिट इंडिया मूवमेंट साइकलिंग ट्रेक व कोरोना जागरूकता अभियान रैली निकाली गई।

रामनगर-अभिभावक संघ ने सीएम पोर्टल पर कर दी फीस वसूलने की शिकायत, नौ स्कूलों को नोटिस

क्रीड़ाधिकारी कुविवि डा. नागेन्द्र शर्मा ने कहा कि कुविवि के कुलपति प्रो. एनके. जोशी के दिशा निर्देशन में 15 वां साइकलिंग ट्रेक रुद्रपुर से हल्द्वानी तक लगभग 80 किलोमीटर साइकिलिंग ट्रैक रैली के माध्यम से कोरोना जागरुकता का संदेश दिया गया। जिसमें 29 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। रैली ने स्लोगन के माध्यम से निरंतर मास्क पहने रखने, घर से बाहर और अंदर जाते समय बार-बार सेनेटाइज से हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई। अभियान रैली ने प्रवासी लोगों के प्रति भेदभाव ना करने, आंगनबाड़ी आशावर्कर, स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस का सम्मान कर उत्साहवर्धन करने की अपील की गई। लोगों को मास्क व सेनेटाइजर की बोतल भी वितरित की गयी।

रैली के कमलुआगांजा रोड हल्द्वानी पहुंचने पर जीडी इंटरनेशनल के प्रोपराइटर आशीष दुम्का एवं एमएन इंटरनेशनल की प्रोपराइटर दीप्ति दुम्का, व्यापारी नेता जसविन्दर सिंह भसीन, झंकार ग्रुप व स्वयंवर पैलेस परिवार सहित अन्य सम्मानित लोगों द्वारा सभी ट्रैकर्स का भव्य स्वागत किया। साथ ही सभी ट्रैकर्स को मास्क, सेनेटाइजर व प्रतीक चिन्ह भी दिया गया।

इस अवसर पर आशीष दुम्का व दीप्ति दुम्का ने संयुक्त रूप से कहा कि लॉकडाउन के चलते जहां सभी खेल क्रियाएं थम-सी गई है। वही अनलॉक शुरू होते ही क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय डॉ. नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सभी खिलाडिय़ों द्वारा स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग के माध्यम से जो जागरूकता संदेश दिया जा रहा है, वह सराहनीय है। व्यापारी नेता जस्विन्दर सिंह भसीन ने कहा कि लॉकडाउन अनलॉक में पुन: खिलाडय़िों की फिटनेस, मनोबल व उनके उत्साह को बढ़ाने व फिट इण्डिया-हिट इंडिया आत्म निर्भर भारत साइकिलिंग ट्रैक व करोना जागरूकता अभियान रैली का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कदम है।

कार्यक्रम का मंच संचालन एड. भूपेश दुम्का द्वारा किया गया। साइकिलिंग ट्रैकिंग कॉर्डिनेटर की भूमिका में पवन सहगल, राजकुमार श्रीधर, राजेन्द्र कुमार, ऋषि पाल भारती, नवनीत राव, धीरज चौधरी, संतोष शर्मा, राजेन्द्र अधिकारी, कृष्णा, सूर्य प्रकाश जलाल, गंगा मेहरा, हिमा भट्ट, लोकेश शाह, उमेश कुमार, मंगत राम, इमरान सिद्दीकी, अनमोल कुमार, पवन नगरकोटी, तेजस्वी कुमार, शमशाद अंसारी, कंचन, शिवम नेगी, जय प्रकाश, बलविंदर सिंह गिल, शिवांग सिंह, राहुल बिष्ट, प्रियांशु कुमार, गौरव बिनवाल, शम्मी पुग्गल, निक्की, मोनिका सहित कई लोग मौजूद रहे।