हल्द्वानी- (दर्दनाक) आग की लपटों में घिरा रहा 16 दिन का नवजात, झोपड़ी में जलता देखते रह गये लोग

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज सुबह गौला में स्थित झोपडिय़ों में भीषण आग लगने से श्रमिकों की करीब आधा दर्जन झोपडियां जलकर राख हो गईं। इस दौरान हादसे में एक नवजात की भी जलकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर क्षेत्र में हो हल्ला मच गया। श्रमिकों समेत स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में
 | 
हल्द्वानी- (दर्दनाक) आग की लपटों में घिरा रहा 16 दिन का नवजात, झोपड़ी में जलता देखते रह गये लोग

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज सुबह गौला में स्थित झोपडिय़ों में भीषण आग लगने से श्रमिकों की करीब आधा दर्जन झोपडियां जलकर राख हो गईं। इस दौरान हादसे में एक नवजात की भी जलकर मौत हो गई। आग लगने की सूचना पर क्षेत्र में हो हल्ला मच गया। श्रमिकों समेत स्‍थानीय लोग आग पर काबू पाने में लगे रहे। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड के वाहन भी मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी-यहां से रोहित खेलना चाहते थे अपनी राजनीतिक पारी, एनडी के पूर्व पीआरओ ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी- इस योजना से किसानों की आर्थिक स्तिथी को ऐसे पहुंचेगा लाभ, जाने योजना से जुड़ी कुछ खास बाते

हल्द्वानी- (दर्दनाक) आग की लपटों में घिरा रहा 16 दिन का नवजात, झोपड़ी में जलता देखते रह गये लोग
गौला के बेरीपडाव क्षेत्र में सुबह वहां रह रहे श्रमिकों की झोप‍डिय़ां अचानक से जलने लगीं। इससे वहां रह रहे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। हादसे में एक नवजात बच्‍चे की झुलसकर मौत हो गई। नवजात करीब 16 दिन का बताया जा रहा है। फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है।