हल्द्वानी-वित्तमंत्री पंत ने जाना मिरतोली हादसे में घायलों का हाल, चिकित्सकों को दिये ये निदेश

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क– बीते दिवस चम्पावत जिले के मिरतोली गांव में पिकअप दुर्घटना के गंभीर घायलों को मिरतोली गांव से हेलीकाप्टर की मदद से बीते रोज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्साकों की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है। आज सुबह प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने सुशीला तिवारी अस्पताल
 | 
हल्द्वानी-वित्तमंत्री पंत ने जाना मिरतोली हादसे में घायलों का हाल, चिकित्सकों को दिये ये निदेश

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क– बीते दिवस चम्पावत जिले के मिरतोली गांव में पिकअप दुर्घटना के गंभीर घायलों को मिरतोली गांव से हेलीकाप्टर की मदद से बीते रोज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्साकों की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है। आज सुबह प्रदेश के वित्तमंत्री प्रकाश पंत ने सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और अस्पताल प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर इस दुर्घटना के भर्ती घायलों के बेहतर सुविधायें प्राथमिकता के आधार पर दिये जाने के निर्देश दिये। एसटीएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. अरूण कुमार जोशी ने बताया कि बीते रोज 6 घायलों को हल्द्वानी लाया गया है जिसमे से दो गंभीर घायलों को उच्चस्रीय इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है। रेफर किये गये मरीजों को एअर एम्बुलैस के जरिये एम्स के लिए रवाना कर दिया गया है।

हल्द्वानी-वित्तमंत्री पंत ने जाना मिरतोली हादसे में घायलों का हाल, चिकित्सकों को दिये ये निदेश

कल हादसे में हुई थी आठ की मौत

्रगौरतलब है कि रविवार को एक ओवरलोडेड पिकअप वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 घायल हो गए। ये लोग शव दाह के लिए रामेश्वर घाट जा रहे थे। शव भी इसी वाहन में था। मृतकों में दो की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पिकअप वाहन में कुल 19 लोग सवार थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। सीएम ने मृतक आश्रितों को एक लाख एवं गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये की अनुमन्य धनराशि शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।